Hindi, asked by gokulpack, 5 months ago

घमंड का विरोध करने के लिए बड़े भाई साहब में कौन-कौन से उदाहरण दिए​

Answers

Answered by Anonymous
1

बड़े भाई साहब ने देखा कि उनके फेल होने और खुद के पास होने से लेखक के मन में घमंड हो गया है। उसका घमंड दूर करने के लिए उसने रावण का उदाहरण देते हुए कहा कि रावण चक्रवर्ती राजा था, जिसे संसार के अन्य राजा कर देते थे। बड़े-बड़े देवता भी उसकी गुलामी करते थे। आग और पानी के देवता भी उसके दास थे पर घमंड ने उसका भी नाश कर दिया।

Similar questions