Hindi, asked by Dabvikrant, 11 months ago

Ghar-ghar samas vigraha​

Answers

Answered by bhatiamona
10

घर-घर का समास विग्रह

समास विग्रह = सामासिक शब्दों के बीच के संबंध को स्पष्ट करना समास-विग्रह कहलाता है। विग्रह के बाद सामासिक शब्द गायब हो जाते हैं अथार्त जब समस्त पद के सभी पद को अलग – अलग करते हैं उसे समास- विग्रह कहते हैं।

घर-घर का समास विग्रह - घर और घर

घर-घर में द्वंद्व समास होता है |

द्वंद्व समास जिस समास में दोनों ही पद प्रधान हो । विग्रह करने पर 'और', 'अथवा', 'या', 'एवं' लगता हो, वह 'द्वंद्व समास' कहलाता है।  

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/1628437

यश - अपयश समास विग्रह क्या होगा ??

Similar questions