ghar jalana meaning and sentence in hindi
Answers
Answered by
24
मुहावरा = घर जलाना
अर्थ = खुद को नुक्सान पहुंचाना |
वाक्य में प्रयोग = आजकल ज़्यादातर युवा नशे की लत में डूब कर अपना घर जलाने पर तुले हुए हैं |
मुहावरे की परिभाषा :- ऐसे वाक्यांश, जो सामान्य अर्थ का बोध न कराकर किसी विलक्षण अर्थ की प्रतीति कराये, मुहावरा कहलाता है। दूसरे शब्दों में- मुहावरा भाषा विशेष में प्रचलित उस अभिव्यक्तिक इकाई को कहते हैं, जिसका प्रयोग प्रत्यक्षार्थ से अलग रूढ़ लक्ष्यार्थ के लिए किया जाता है। मुहावरों का संबंध भाषा विशेष से होता है अर्थात हर भाषा की प्रकृति, उसकी संरचना तथा सामाजिक सांस्कृतिक संदर्भो के अनुसार उस भाषा के मुहावरे अपनी संरचना तथा अर्थ ग्रहण करते हैं।
Answered by
0
घर जलाना -अपना सर्वस्व न्योछावर कर देना
वाक्य -हम तो अपना घर जलाकर तमाशा देखने वालों में से है, तुम हमारा क्या मुकाबला करोगे?
Similar questions