Ghar Ki balcony Aangan Mein sendriya Paddhati Se podhe Kaise ugaye Jaate Hain
Answers
Answer:
घर की बालकनी या आँगन में सेंद्रिय पद्धति से पौधे उगने के लिए हमें बालकनी या आँगन में गमलों का ढेर नहीं लगाना चाहिए, उससे पौधों का पूर्ण विकास नहीं हो पता है,ऐसी स्थिति में कोई भी पौधा अपनी वास्तविक बढ़ नहीं कर पाता है और उसकी खूबसूरती अधूरी ही रह जाती है, इसलिए कुछ बड़े आकार के गमले रखने चाहिए, जिससे पौधों को बढ़ने के लिए पूरी जगह मिल सके |
हमें गमले के निचले भाग में पानी के लिए सुराख होना चाहिए, जिससे अतिरिक्त पानी आसानी से बाहर चला जाए , वही गमला लेना चाहिए |
हमें हमेशा अच्छी नर्सरी से स्वस्थ पौधे खरीदने चाहिए|
पौधे खरीदने से पूर्व आपको पता होना चाहिए कि आपकी बालकनी में कितनी धूप आती है और किस पौधे को कितनी देखरेख की जरूरत है , सब बातों का ध्यान रखना चाहिए |
पौधे लगाने के बाद उसमें पानी देते रहना चाहिए , पानी बराबर का देना चाहिए ताकी वह खराब न हो |
सही कीटनाशक का चुनाव करना चाहिए | कई बार ऐसा भी होता है कि पौधे में कोई रोग लग जाता है और सही समय पर उसका पता नहीं चल पाता है, जिससे पौधा सूख जाता है, इसलिए ये जरूरी है कि पौध की देखरेख की जाती रहे और संदेह होने पर किसी विशेषज्ञ से सलाह ली जाए |