Hindi, asked by jas9220, 1 year ago

ghar par akele rehne ka anubhav essay in hindi

Answers

Answered by abhishek57
147
अकेले रहना एक डरावना अनुभव होता है। खासकर तब जब आप पहली बार अकेले रह रहे हों। बहुत सारे लोग इस तरह की लाइफस्टाइल को आकर्षक और दिलचस्प मानते हैं, पर वास्तव में अकेले रहना हर बार अच्छा नहीं होता है। पेरेंट के साथ रहने के बाद जब अकेले रहने की बात आती है तो यह काफी मस्ती भरा और रोमांचक मालूम पड़ता है। पर जब आप अकेले रहने को करीब से महसूस करते हैं, तो पता चलता है कि यह उतना भी खुशनुमा नहीं है। 

हर कोई आजाद रहना चाहता है। पर जब आप अकेले रहने लगते हैं, तो आपको इस बात का एहसास होता है कि यह उतना भी मजेदार और शानदार नहीं है, जितना कि लगता था। अगर आप महिला हैं और अकेली रह रही हैं तो आपको सुरक्षा के कुछ कदम भी उठाने होंगे। खासकर महिलओं में तो व्यक्तिगत सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। अकेले रहने पर जब आपको खुद खाना बनाना होता है, कपड़े धोने होते हैं और घर की साफ सफाई करनी होती है तो यह जिंदगी काफी उबाऊ और थकाने वाली हो जाती है। 

abhishek57: plz mark as brainliest ☺☺☺plz plz
Similar questions