घर के आंगन में ______ का पेड़ था
Answers
Answer:
घर के आंगन में एक का पेड़ था ।
घर के आंगन में ______ का पेड़ था?
घर के आंगन में ___बरगद___ का पेड़ था
व्याख्या :
'दादी माँ का परिवार' पाठ में बताया गया है कि दादी माँ एक छोटे से घर में रहती थी। उनके परिवार में नीलू नाम की चिड़िया तथा उसके दो बच्चे थे। नीलू चिड़िया आँगन में लगे बरगद के पेड़ पर घोंसला बनाकर रहती थीष इसके अलावा चिंकी नम की चुहिया और उसके दो बच्चे भी रहते थे। एक बार नीलू चिड़िया और उसके दोनों बच्चे बहुत ही अन्य चिड़ियों के साथ भेड़िये के जाल में फंस गए। तब नीलू चिड़िया ने बुद्धिमानी करते हुए सभी चिड़ियों से एक साथ उड़ने के लिए कहा। जिससे वह जाल के साथ लेकर उड़ गए और दादी मां के पास आ गए। फिर वहां पर चिंकी चुहियान ने अपने दाँतों से जाल को काट दिया और सभी पक्षी मुक्त हो गए।
#SPJ3
——————————————————————————————————————
कुछ और जानें :
https://brainly.in/question/42757551
पद्यांश में प्रयुक्त शब्दों के सहसंबंध दर्शाने वाले शब्द लिखिए :- 1.हिमालय 2.किरण 3.विमल 4.कोमल
https://brainly.in/question/21900870
चली फगुनाहट बोरे आम कविता का भावार्थ लिखिए