Hindi, asked by gaagnkumar12, 6 months ago

घर का चुनाव करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए​

Answers

Answered by smartguy001
9

Answer:

घर निर्माण से पहले रखें इन बातों का ध्यान

  • परिवार की जरूरत के हिसाब से घर का नक्शा बनवाएं
  • अच्छी गुणवत्ता के सीमेंट का इस्तेमाल करना चाहिए
  • घर निर्माण में शुद्ध पानी का इस्तेमाल करना चाहिए
  • निर्माण में बाद कम से कम 20 दिन तक तराई करना चाहिए
  • घर निर्माण से पहले किसी तकनीकी जानकर व्यक्ति से जानकारी लें
Answered by shishir303
0

घर का चुनाव करते समय किन किन बातों का ध्यान रखना चाहिए​।

घर का चुनाव करते समय निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए....

  • घर हमेशा ऐसी जगह पर चुनना चाहिए जहां घर के अंदर पर्याप्त रोशनी हवा आदि  आती हो।
  • घर के आसपास का क्षेत्र साफ सुथरा होना चाहिए।
  • घर चुनते समय जगह ऐसी चुननी चाहिए, जो ऊंचाई पर हो ताकि बारिश आदि की स्थिति में पानी घर में ना घुस पाए।
  • घर चुनते समय रेलवे लाइन या हाईवे के नजदीक नहीं घर नही चुनना चाहिए। इससे शोर के कारण व्यवाधन होता है।
  • घर चुनते समय आवश्यक सुविधाओं विद्यालय, अस्पताल, किराना स्टोर आदि पास होने चाहिए।
  • घर चुनते समय घर तक पहुंचने का मार्ग भी देख लेना चाहिए कि घर पहुंचना सुविधाजनक हो।
  • घर हमेशा ऐसे क्षेत्र में चुनना चाहिए जहां से हर जगह पर आसानी से पहुंचा जा सके, यानि जहाँ से यातायात के साधन सुलभ हों।

#SPJ3

Learn more:

भूकंप वाली क्षेत्र में पक्के मकान के स्थान पर लकड़ी का मकान क्यों बनाया जाता है लिखो

https://brainly.in/question/47698980

पहाड़ी व ठंडे क्षेत्रों में बने घरों या मकानों की विशेषता होती है-

a) घरों में अधिक खिड़कियां होना।

b) घरों में अधिक दरवाजे होना।

c) घरों की मोटी-मोटी दीवारें होना।

d) घरों में बड़े-बड़े टाइल्स होना

https://brainly.in/question/48300378

Similar questions