Hindi, asked by bhumisharma064, 8 months ago

'घर के कामों में प्रत्येक सदस्य का सहयोग आवश्यक है', इसपर अपने विचार लिखिए​

Answers

Answered by s1072neha4960
0

Answer:

घर के कामों में प्रत्येक सदस्य का सहयोग आवश्यक है', इसपर अपने विचार लिखिए |

Answered by mishradaddan81
3

Answer:

घर में जितने लोग रहते है उन सभी लोगों का कर्तव्य है कि वे घर के कामों में हाथ बंटाएं। घर चलाना केवल एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है। घर के प्रत्येक सदस्य यदि घर के काम में सहयोग करें, तो घर आसानी से चलाया जा सकता है यदी घर में बूढ़े माता-पिता रहते हैं तो वे बच्चों की जिम्मेदारी उठा सकते है। उन्हें अच्छे संस्कार दे सकते है वे परिवार की सामाजिक जिम्मेदारी भी उठा सकते है आज लोगों के पास समय अभाव है पति-पत्नी दोनों काम करते हैं। उन्हें समाजिक जिम्मेदारी निभाने के लिए समय ही नहीं मिल पाता।इस जिम्मेदारी को घर के बुजुर्ग आराम से उठाएंगे। बुजुर्ग माता-पिता अपने पोते-पोतियों की शिक्षा का भी ध्याना रख सकते हैं। इसलिए यह कहना बिल्कुल सही है कि घर के कामों में प्रत्येक सदस्य का सहयोग आवश्यक है

Similar questions