घर को खूबसूरत बनाने के लिए उसके इर्द-गिर्द बगीचा बनाए इस विषय पर अपने विचार लिखिए।
Answers
Answer:
this is very nice think
Answer:
बगीचे के बीच छोटा तालाब
जब भी हम किसी ऐतिहासिक या पर्यटक स्थलों में घुमने जाते है और वहां आस-पास कोई तालाब, झरना या पानी का कोई भी स्त्रोत होता है तो हमारा ध्यान उसकी ओर आकर्षित होता है. बगीचे के बीच एक छोटा सा कृत्रिम तालाब बहुत ही सुंदर प्रतीत होता है, यदि हम अपने बगीचे के बीच एक छोटा सा तालाब बना दे और उसमें पानी भरकर जलकुम्भी या कमल का फुल लगा दे तो बगीचे की सुन्दरता और बढ़ जाती है. तालाब बनाने के लिए ज्यादा पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं है यदि आपके पास पुराना पानी का टंकी या टब है तो आप उससे भी तालाब बना सकते है. पानी की टंकी को अच्छी तरह साफ़ करके उपरी हिस्से को काटकर उसके आकार का एक गहरा गड्ढा खोद लीजिये और उसे जमीन में गाड़ दीजिये. जमीन में गाड़ने के बाद उसके चारों ओर मिट्टी को अच्छे से भर दीजिये और टंकी के किनारों पर पत्थर रखकर उसे ढंक दीजिए और पानी भर दे. अब आपके बगीचे में भी एक छोटा सा तालाब बन जाएगा परन्तु ध्यान रहे की उसे निरंतर साफ़ करते रहे जिससे उसमें गन्दा पानी जमा न हो.
Explanation: