Hindi, asked by AyushTale, 5 months ago

'घरेलू नौकर और चौरियाँ' विषय पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।​

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
44

घरेलू नौकर और चौरियाँ' विषय पर अपने विचार व्यक्त कीजिए।​

आज के समय में किसी पर विश्वास करना बहुत मुश्किल हो गया है | घर में काम करने के लिए घरेलू नौकर रखना भी मुश्किल हो गया है | यदि हम उन पर विश्वास करके रख भी ले तो हमेशा डर लगा रहता है | घरेलू नौकर ही मालिक के घर चौरियाँ करने लगे है | घरेलू नौकर पहले तो मालिक को अपने विश्वास में ले लेते है और उसके बाद उन्हें नशे की दवाइयां खिला कर , घर में चौरियाँ करवाते है | आज के मस्य में विश्वास करना बहुत मुश्किल हो गया है |  

Similar questions