Hindi, asked by Koolkhushi9020, 1 month ago

घरेलू नौकर और चोरियां विषय पर अपने विचार लिखिए l​

Answers

Answered by anjubisen020
22

Answer:

घरेलू नौकर हमारे घर में काम करने आते हैं और विशेष पर यह नौकर बहुत ईमानदार होते हैं लेकिन कभी-कभी कुछ नौकर लालच में आकर अपने ही मालिक के घर में चोरी कर बैठते हैं और इन्हीं के वजह से सभी घरेलू नौकरों के नाम बदनाम होते हैं और इन्हीं के कारण इमानदार नौकरों के ऊपर शक्ति किया जाता है लेकिन सभी नौकर एक प्रकार नहीं होते कुछ ना कर जो ईमानदार होते हैं और घर में चोरी की इल्जाम उन्हीं के ऊपर आते हैं फिर भी सच्चाई का पता चल ही जाता है कि गलती किसने की है चोरियां किसने की है क्योंकि सच्चाई की हमेशा जीत होती है और घरेलू नौकरों को जांच परख कर ही अपने घरों के काम में रखना चाहिए और कुछ नौकर ऐसे होते हैं जो अपने मालिक के घर को अपना घर मानते हैं और एम्मा पूरी ईमानदारी से काम करते हैं और कुछ ना कर ऐसे होते हैं जो कि अपने मालिक के घर को बर्बाद करदेते है।

Similar questions