India Languages, asked by mkdh3244, 11 months ago

घरेलू उपयोग औषध वर पत्र लेखन मराठी

Answers

Answered by Anonymous
0

कन्नौज

01 - 11 - 2018

पूजनीय पिताजी,

सादर प्रणाम।

कल दोपहर में आपका पत्र प्राप्त हुआ। आपसब कि कुशलता जानकर मन हर्षित हो गया। यहां भी सब सकुशल हैं। मेरी स्वास्थ्य भी अब बेहतर है परन्तु डॉक्टर ने अभी और दवाईयां दी है।

मेरी पढ़ाई भी बहुत अच्छी चल रही हैं। मैंने लगभग सभी विषयों की तैयारी पुरी कर ली है। आशा हैं कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी मैं अच्छे अंकों से उतीर्ण होउंगा। मां को मेरा प्रणाम बोलियेगा और दीदी तथा छोटे को खूब सारा प्यारा। अगर सब कुछ सही रहा तो दीपावली में घर आने की कोशिश करूंगा।

पत्र लिखते रहियेगा।

आपकी पुत्री

xyz

Similar questions