India Languages, asked by Mdarif8920, 11 months ago

मातृभूमि पत्र लेखन मराठी

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

जागरण संवाददाता, रूपनगर : लोगों में देश प्रेम को कायम रखने के उद्देश्य से डाक विभाग की ओर से अढ़ाई अक्खर पत्र लेखन मुहिम के तहत राष्ट्रीय स्तर का लेखन मुकाबला करवाया जा रहा है। इसका विषय मेरी मातृभूमि को पत्र (लेटर टू माइ मदरलैंड) रखा गया है। रूपनगर हेडपोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर रेशमपाल ¨सह ने बताया कि इस मुकाबले में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। मुकाबले में हिस्सा लेने वालों को अंग्रेजी पंजाबी या ¨हदी भाषा में अंतरदेशी पत्र कार्ड पर 500 अक्षरों तक ये एक फोर ए शीट पर एक हजार अक्षरों तक पत्र लिखकर 30 सितंबर 2018 तक चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, पंजाब सर्कल चंडीगढ़ 160017 में पोस्ट करना होगा या किसी भी डाक घर में जमा करवाना होगा। रेशमपाल ने बताया कि ये मुकाबला 18 साल से कम तथा 18 साल से अधिक उम्र के दो वर्गों में होगा। 18 साल से कम उम्र के उम्मीदवारों को ये तस्दीक करना होगा कि वो 18 साल से कम उम्र के हैं। मुकाबला जीतने की स्थिति में उम्मीदवार की उम्र तथा पहचान के दो सर्टिफिकेट तस्दीक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं के लिए पहला इनाम 50 हजार, दूसरा 25 हजार तथा तीसरा 10 हजार रुपये का होगा। इसी तरह पंजाब सर्कल स्तर पर पहला इनाम 25 हजार रुपये, दूसरा 10 हजार तथा तीसरा 5 हजार रुपये का दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए पत्र अपने घर से लिख सकता है या पोस्टल डिवीजन स्तर पर होने वाले मुकाबले में हिस्सा ले सकता है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए निकटवर्ती डाकघर से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मुकाबले में उत्साह के साथ हिस्सा लें।

Answered by crimsonpain45
1

Answer:

जागरण संवाददाता, रूपनगर : लोगों में देश प्रेम को कायम रखने के उद्देश्य से डाक विभाग की ओर से अढ़ाई अक्खर पत्र लेखन मुहिम के तहत राष्ट्रीय स्तर का लेखन मुकाबला करवाया जा रहा है। इसका विषय मेरी मातृभूमि को पत्र (लेटर टू माइ मदरलैंड) रखा गया है। रूपनगर हेडपोस्ट ऑफिस के पोस्टमास्टर रेशमपाल ¨सह ने बताया कि इस मुकाबले में कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। मुकाबले में हिस्सा लेने वालों को अंग्रेजी पंजाबी या ¨हदी भाषा में अंतरदेशी पत्र कार्ड पर 500 अक्षरों तक ये एक फोर ए शीट पर एक हजार अक्षरों तक पत्र लिखकर 30 सितंबर 2018 तक चीफ पोस्ट मास्टर जनरल, पंजाब सर्कल चंडीगढ़ 160017 में पोस्ट करना होगा या किसी भी डाक घर में जमा करवाना होगा। रेशमपाल ने बताया कि ये मुकाबला 18 साल से कम तथा 18 साल से अधिक उम्र के दो वर्गों में होगा। 18 साल से कम उम्र के उम्मीदवारों को ये तस्दीक करना होगा कि वो 18 साल से कम उम्र के हैं। मुकाबला जीतने की स्थिति में उम्मीदवार की उम्र तथा पहचान के दो सर्टिफिकेट तस्दीक किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के विजेताओं के लिए पहला इनाम 50 हजार, दूसरा 25 हजार तथा तीसरा 10 हजार रुपये का होगा। इसी तरह पंजाब सर्कल स्तर पर पहला इनाम 25 हजार रुपये, दूसरा 10 हजार तथा तीसरा 5 हजार रुपये का दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति इस मुकाबले में हिस्सा लेने के लिए पत्र अपने घर से लिख सकता है या पोस्टल डिवीजन स्तर पर होने वाले मुकाबले में हिस्सा ले सकता है। इस संबंध में ज्यादा जानकारी के लिए निकटवर्ती डाकघर से संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस मुकाबले में उत्साह के साथ हिस्सा लें।

Similar questions