घर में बल्ली पालने के कारन
Answers
Answered by
1
बिल्ली पालें, हॉर्ट अटैक से बचें: कम से कम 4,435 ऐसे मामले पाए गए हैं, जिसमें बिल्लियों को पालने से हॉर्ट अटैक का खतरा एक तिहाई तक कम हो जाता है. शोधकर्ताओं का दावा है कि बिल्लियों को पालने से व्यक्ति तनाव से बच जाता है
आपसी रिश्तों मददगार हैं बिल्लियां: कम से कम 90 फीसदी महिलाओं ने कहा है कि जो व्यक्ति बिल्ली पालते हैं, वो बाकी मर्दों की तुलना में कहीं अच्छी बेहतर इंसान होते हैं. वो लंबे संबंधों को वरीयता देते हैं.
बिल्लियां इंसानों जितनी ही संवेदनाएं वाली होती हैं. एक स्विस रिपोर्ट भी इसी तरफ इशारा करती है
बिल्लियां प्रदूषण कम फैलाती हैं. जी हां, बिल्लियां पालने का ये भी बेहतरीन बहाना हो सकता है
बिल्लियों से बात करने और उनके साथ खेलने से ब्लड प्रेशर कम हो जाता है. यानी कि अगर आप हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो बिल्लियों से बेहतर आपका कोई साथी हो ही नहीं सकता.
बच्चों के लिए स्वास्थ्यप्रद होती हैं बिल्लियां. ये कम प्रदूषण फैलाती हैं, जिसकी वजह से एलर्जी जैसी समस्याएं नहीं फैलती.
बजट भी नहीं बढ़ाती बिल्लियां: जी हां, बिल्लियों का पालन कम खर्च में हो जाता है, कुत्तों की तुलना में.
लिए 25-50 और 100 से 200 हर्ट्ज के बीच का प्यूरिंग सॉउंड हड्डियों के लिए बेस्ट होता है. इससे इंसानों के शरीर में इंफेक्शन जैसी समस्याएं नहीं होती.
I hope it's helpful for you. Thank you
आपसी रिश्तों मददगार हैं बिल्लियां: कम से कम 90 फीसदी महिलाओं ने कहा है कि जो व्यक्ति बिल्ली पालते हैं, वो बाकी मर्दों की तुलना में कहीं अच्छी बेहतर इंसान होते हैं. वो लंबे संबंधों को वरीयता देते हैं.
बिल्लियां इंसानों जितनी ही संवेदनाएं वाली होती हैं. एक स्विस रिपोर्ट भी इसी तरफ इशारा करती है
बिल्लियां प्रदूषण कम फैलाती हैं. जी हां, बिल्लियां पालने का ये भी बेहतरीन बहाना हो सकता है
बिल्लियों से बात करने और उनके साथ खेलने से ब्लड प्रेशर कम हो जाता है. यानी कि अगर आप हाई ब्लड प्रेशर जैसी समस्या से जूझ रहे हैं, तो बिल्लियों से बेहतर आपका कोई साथी हो ही नहीं सकता.
बच्चों के लिए स्वास्थ्यप्रद होती हैं बिल्लियां. ये कम प्रदूषण फैलाती हैं, जिसकी वजह से एलर्जी जैसी समस्याएं नहीं फैलती.
बजट भी नहीं बढ़ाती बिल्लियां: जी हां, बिल्लियों का पालन कम खर्च में हो जाता है, कुत्तों की तुलना में.
लिए 25-50 और 100 से 200 हर्ट्ज के बीच का प्यूरिंग सॉउंड हड्डियों के लिए बेस्ट होता है. इससे इंसानों के शरीर में इंफेक्शन जैसी समस्याएं नहीं होती.
I hope it's helpful for you. Thank you
Similar questions