Science, asked by vs0884149, 2 months ago

घर में शौचालय का होना रोगों को किस संक्रमण को किस प्रकार रोकता है उत्तर बताइए​

Answers

Answered by Dragongirl02
1

Ye kesa fuuuuuuuking question h yar. !?

.

.

.

Koi bchao isse..

.

.

❤️

Answered by parulrajawat06
2

Answer:

घर मे शौचालय का होना ―

Explanation:

  1. स्वच्छता का एक अर्थ आरोग्य विद्या हैं, स्वच्छता स्वास्थ्य का मूलभूत आधार है।
  2. स्वच्छता का आशय, मात्र व्यक्तिगत स्वच्छता व्यवहारों को अपनाना और स्वयं को स्वस्थ्य रखने से ही नहीं है। एक व्यापक अर्थ में पूरे वातावरण को स्वच्छ रखने से हैं इसलिए आवश्यक हैं कि ग्राम में खुले में शौच की प्रथा को समाप्त किया जाए।
  3. हम तभी सुरक्षित हैं जब कि पूरा गाँव खुले में शौच से मुक्त हो।
  4. ग्राम में खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने के लिए घरेलू प्रक्रिया छोड़कर समुदाय आधारित प्रक्रिया अपनानी चाहिए ।
  5. ग्राम में खुले में शौच की प्रथा को समाप्त करने के लिए घरेलू प्रक्रिया छोड़कर समुदाय आधारित प्रक्रिया अपनानी चाहिए।(पल्स पोलियो अभियान की तरह) लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए स्वच्छता आवश्यक है।

6. स्वच्छता अपनाने एवं वातावरण को स्वच्छ रखने से

कुपोषण की दर, मातृत्व मृत्युदर एवं बाल मृत्युदर में कमी होती है।

7. स्थायी स्वच्छता के लिए गुणवत्तापरक सुविधाएँ, सही उपयोग की जानकारी एवं व्यवहार में परिवर्तन आवश्यक है।

स्वच्छता जिंदगी जीने का तरीका है और अच्छे एवं उत्तम स्वास्थ्य, लम्बी आयु, उचित पोषण और गुणवत्तापूर्ण जीवन में वृद्धि करने का साधन है।

Similar questions