घर में विधवा रही पतोहू लक्ष्मी थी यद्यपि प्रतिघात इन काव्यांश को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर बताइएघर में विधवा रही पतोहू किसान की बहू को लक्ष्मी थी या देवी पति घाट इन क्यों कहा गया है
Answers
Answered by
5
Explanation:
उत्तर:-संदर्भ – प्रस्तुत काव्यांश पाठ्यपुस्तक ‘आरोह भाग 1’ में संकलित ‘वे आँखें’ से लिया गया है। इस कविता के रचयिता ‘सुमित्रानंदन पंत’ हैं। यहाँ पर किसान के जवान पुत्र के मरने का संदर्भ है कि किस प्रकार किसान के बेटे को विरोध करने के लिए मार दिया गया।
आशय – किसान के बेटे को कारकूनों ने मार दिया और उसकी मृत्यु का आरोप जमींदार और पुलिस की मिलीभगत से उसकी पत्नी पर मढ़ दिया गया। उसके मरने में उसकी पत्नी का कोई दोष नहीं था फिर भी समाज ने उसे पति घातिन करार दे दिया जबकि वह विधवा होते हुए भी लक्ष्मी के समान थी। वही कमाकर घर चला रही थी
Similar questions