Hindi, asked by geetikavasantsai, 9 months ago

‌‍२-घर से किसी भी अपने मनपसंद गंतव्य स्थान तक पहुंचने के लिए आपको 'बस से यात्रा 'करनी है। निम्नलिखित बिंदुओं के आधार पर अपनी यात्रा का विवरण( ट्रैवलॉग के रूप में) दीजिए -घर से गंतव्य स्थान (जहां आप जाना चाहते हैं) तक की दूरी, वहां का मौसम, प्रमुख दर्शनीय स्थल। -परिवार के सभी लोग यात्रा पर जा रहे हैं, तो आप क्या-क्या सामान लेकर जाना चाहेंगे।( सूची बनाइए) -यात्रा आरंभ करने के लिए कौन सा समय निश्चित करेंगे ।(सुबह, दिन, शाम या रात) -बस स्टैंड तक जाने के लिए कौन- सा साधन लेंगे? -बस स्टैंड पर पहुंचकर टिकट लेना ,बस में बैठना, बस की सीट, बाहर के नज़ारे, सहयात्री आदि पर अपने विचार संक्षेप में लिखिए। -यात्रा के लिए बनाई गई अपनी रूपरेखा के आधार पर बताइए कि यात्रा कैसी रही, यात्रा में विलंब हुआ या निर्धारित समय में पूरी हुई

Answers

Answered by modikk3030
0

मेरी बस यात्रा का वर्णन

पिछले हफ़्ते मै अपने परिवार के साथ हिमाचल प्रदेश की यात्रा पर गई थी।

बस स्टैंड पर हम पूरे एक घंटे की प्रतीक्षा करनी पड़ी थी बस तय समय से कुछ देरी में आई थी।

लेकिन बस में बैठने के बाद यात्रा का बहुत सुखद अनुभव रहा था।

दिल्ली से हिमाचल प्रदेश की उस यात्रा को हमने बस द्वारा तय किया था।

यात्रा पर जाने से पहले यात्रा की तैयारियों मे हम पहले से ही जुटे हुए थे एक सभी गर्म कपड़े,दवाइयां और जरूरी सामान पहले ही तैयार करके रख लिया था ताकि कोई सनमया ना हो।

हिमाचल प्रदेश पहुंचने के बाद हम वहां के एक होटल में रुके और वहां के प्रमुख क्षेत्रों का दौरा भी किया जिसमें सबसे सुंदर स्थान था डलहौजी और खजियार पर्वतीय स्थल ।

Similar questions