घर से पैसे मंगाने के लिए पिताजी को पत्र लिखिए ।
Answers
Answer:
आर जेड 000, द्वारका सेक्टर 32
दिल्ली : 110077
दिनांक : 23 मार्च 2021
पूज्य पिताजी,
चरण स्पर्श ।
मैं यहां कुशल पूर्वक हूं और आशा करता हूं कि आप भी सकुशल होंगे । मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरी पढ़ाई अगले सोमवार से चालू हो रही है और मेरे पास पैसे ना होने के कारण अभी तक अपनी जरूरत की चीजें नहीं खरीद पाया हूं। मुझे पुस्तकें, कॉपियां और पेन खरीदना है ताकि मैं अपनी पढ़ाई सही समय पर शुरू कर सकूं। यह सब खरीदने के लिए मुझे अभी 2000 रूपए की अति आवश्यकता है। कृपया 28 अप्रैल 20... तक जितनी जल्दी हो सके यह गाछी मुझे भेजो आने का प्रबंध करें।
शेष शुभ ! मां को सादर प्रणाम एवं नेहा को स्नेह।
आपका प्रिय पुत्र
पंकज
सर्वोदय विधालय
चंडीगढ़
दिनांक- -------
पूज्यनीय पिताजी,
सादर चरण स्पर्श,
आपको यह जानकार अत्यंत ख़ुशी होगी की में सांतवी कक्षा में अच्छे अंको से पास हो गया हु ! अब मुझे आठवी कक्षा की कॉपिया और किताबे खरीदनी है तथा नए कपडे भी सिलवाने है ! इसके लिए मुझे रुपयों की आवश्यकता पड़ेगी ! इसके अलावा हमारे अध्यापको ने निश्चय किया है की नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत से पहले एक पर्वतीय प्रदेश मनाली की यात्रा की जाए ! इसके लिए हर छात्र से 500 रूपये लिए जायेंगे ! अत: आप उक्त पर्वतीय प्रदेश की यात्रा की अनुमति के साथ 800 रूपये भेजकर मुझे अनुग्रहित करे !
माताजी को प्रणाम ! छोटी बहिन नीलम को प्यार
आपका आज्ञाकारी पुत्र
अनुज सिंह
Here your answer...
Hope it help you....