Hindi, asked by vedansh2004, 9 months ago

ग़ज़ल कविता में कवि उम्र भर के लिए पलायन क्यों करना चाहता है​

Answers

Answered by shishir303
21

O ग़ज़ल कविता में कवि उम्र भर के लिए पलायन क्यों करना चाहता है​।

‘गजल’ कविता में कवि उम्र भर के लिए पलायन इसलिए करना चाहता है, क्योंकि कवि के अनुसार नेताओं ने घोषणा की थी कि देश के हर घर को चिराग से रोशन कर देंगे अर्थात देश के हर नागरिक को हर तरह की सुख-सुविधा उपलब्ध कराएंगे। लेकिन शहरों में चिराग नहीं जले अर्थात किसी भी तरह की सुख-सुविधा उपलब्ध नहीं हुई, यानी नेताओं की घोषणाएं केवल चुनावी वादे और कागजी दिखावे से अधिक नहीं निकली।

कवि यह भी कहता है कि देश में अनेक तरह की संस्थाएं हैं, जो नागरिकों के कल्याण के लिए काम करती हैं, लेकिन वास्तव में यह संस्थाएं भी दिखावटी हैं। यह संस्थायें उन पेड़ों की तरह है, जिनके नीचे बैठने से छाया नहीं बल्कि धूप ही मिलती है। आम आदमी के कल्याण के नाम पर चलने वाली यह संस्थाएं ही आम आदमी का शोषण करती हैं।

कवि के अनुसार चारों तरफ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार फैला है, इसलिए वह भ्रष्टाचार से भरी इस कुव्यवस्था से दूर रह कर वह अपना जीवन बिताना चाहता है, इसी कारण कवि उम्र भर के लिए पलायन करना चाहता है।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by muskanjangde861
11

Answer:

ग़ज़ल कविता में कवि उम्र भर के लिए पलायन क्यों करना चाहता है। ► 'गजल' कविता में कवि उम्र भर के लिए पलायन इसलिए करना चाहता है, क्योंकि कवि के अनुसार नेताओं ने घोषणा की थी कि देश के हर घर को चिराग से रोशन कर देंगे अर्थात देश के हर नागरिक को हर तरह की सुख-सुविधा उपलब्ध कराएंगे

Similar questions