Hindi, asked by YashiJoshi2426, 9 months ago

Ghur Sawar mein kaun sa samas hai​

Answers

Answered by Anonymous
7

Answer:

it's tatpurush samas used in thiss

hope it is correct and will help u

Answered by niteshyadav6
6

Answer:

सामासिक पदों की सूची

तत्पुरुष समास (कर्मतत्पुरुष)

पद विग्रह पद विग्रह

गगनचुम्बी गगन (को) चूमनेवाला पाकिटमार पाकिट (को) मारनेवाला

चिड़ीमार चिड़ियों (को) मारनेवाला गृहागत गृह को आगत

कठखोदवा काठ (को) खोदनेवाला गिरहकट गिरह (को) काटनेवाला

मुँहतोड़ मुँह (को) तोड़नेवाला स्वर्गप्राप्त स्वर्ग को प्राप्त

अनुभव जन्य अनुभव से जन्य आपबीती आप पर बीती (सप्तमी तत्पुरुष)

उद्योगपति उद्योग का पति (मालिक) गुणहीन गुणों से हीन

घुड़दौड़ घोड़ों की दौड़ जन्मांध जन्म से अंधा

देशाटन देश में अटन (भ्रमण) दानवीर दान में वीर

देशवासी देश का वासी अमृतधारा अमृत की धारा

अछूतोद्धार अछूतों का उद्धार आत्मविश्वास आत्मा पर विश्वास

ऋषिकन्या ऋषि की कन्या कष्टसाध्य कष्ट से होने वाला

हरघड़ी घड़ी-घड़ी या प्रत्येक घड़ी गुरुदक्षिणा गुरु के लिए दक्षिणा

गृहप्रवेश गृह में प्रवेश गोबर गणेश गोबर से बना गणेश

दहीबड़ा दही में डूबा हुआ बड़ा अकाल पीड़ित अकाल से पीड़ित

गोशाला गौओं के लिए शाला गंगाजल गंगा का जल

घुड़सवार घोड़े पर सवार जीवनसाथी जीवन का साथी

जलधारा जल की धारा देशभक्ति देश की भक्ति

पूँजीपति पूँजी का पति भयभीत भय से भीत (डरा)

हस्तलिखित हाथ से लिखित पथभ्रष्ट पथ से भ्रष्ट

देशभक्त देश का भक्त चरित्रचित्रण चरित्र का चित्रण

दानवीर दान देने में वीर (सप्तमी तत्पुरुष) युधिष्ठिर युद्ध में स्थिर

पर्णशाला पर्णनिर्मित शाला पुरुषोत्तम पुरुषों में उत्तम

नराधम नरों में अधम नेत्रहीन नेत्र से हीन

राहखर्च राह के लिए खर्च शरणागत शरण में आगत

विद्यासागर विद्या का सागर आकशवाणी आकाश से वाणी

आनन्दाश्रम आनन्द का आश्रम आकशवाणी आकाश से वाणी

कर्महीन कर्म से हीन (पंचमी तत्पुरुष) कर्मनिरत कर्म से निरत (सप्तमी तत्पुरुष)

कविश्रेष्ठ कवियों से श्रेष्ठ कुम्भकार कुम्भ को करने (बनाने)वाला (उपपद तत्पुरुष)

काव्यकार काव्य की रचना करनेवाला (उपपद तत्पुरुष) कृषिप्रधान कृषि में प्रधान(सप्तमी तत्पुरुष)

क्षत्रियाधम क्षत्रियों में अधम(सप्तमी तत्पुरुष) कृष्णार्पण कृष्ण के लिए अर्पण (चतुर्थी तत्पुरुष)

ग्रामोद्धार ग्राम का उद्धार (ष० तत्पुरुष) गिरहकट गिरह को काटनेवाला (द्वि तत्पुरुष)

गृहस्थ गृह में स्थित (उपपद तत्पुरुष) चन्द्रोदय चन्द्र का उदय (ष० तत्पुरुष)

जीवनमुक्त जीवन से मुक्त (ष० तत्पुरुष) ठाकुरसुहाती ठाकुर (मालिक) के लिए रुचिकर बातें

तिलचट्टा तिल को चाटनेवाला दयासागर दया का सागर

दुखसंतप्त दुःख से संतप्त देशगत देश को गया हुआ

धनहीन धन से हीन धर्मविमुख धर्म से विमुख

नरोत्तम नरों में उत्तम पददलित पद से दलित

पदच्युत पद से च्युत परीक्षोपयोगी परीक्षा के लिए उपयोगी

पादप पैर से पीनेवाला (उपपद तत्पुरुष) पुत्रशोक पुत्र के लिए शोक

पुस्तकालय पुस्तक के लिए आलय मनमौजी मन से मौजी

मनगढ़न्त मन से गढ़ा हुआ (तृ० तत्पुरुष) मदमाता मद से माता (तृ० तत्पुरुष)

मालगोदाम माल के लिए गोदाम रसोईघर रसोई के लिए घर

रामायण राम का अयन (ष० तत्पुरुष) राजकन्या राजा की कन्या (ष० तत्पुरुष)

विद्यार्थी विद्या का अर्थी (ष० तत्पुरुष)

करणतत्पुरुष

पद विग्रह पद विग्रह

प्रेमासिक्त प्रेम से सिक्त जलसिक्त जल से सिक्त

रसभरा रस से भरा मदमाता मद से माता

मेघाच्छत्र मेघ से आच्छत्र रोगपीड़ित रोग से पीड़ित

रोगग्रस्त रोग से ग्रस्त मुँहमाँगा मुँह से माँगा

दुःखार्त दुःख से आर्त मदान्ध मद से अन्ध

देहचोर देह से चोर पददलित पद से दलित

तुलसीकृत तुलसी द्वारा कृत दुःखसन्तप्त दुःख से सन्तप्त

शोकाकुल शोक से आकुल करुणापूर्ण करुणा से पूर्ण

अकालपीड़ित अकाल से पीड़ित शोकग्रस्त शोक से ग्रस्त

शोकार्त शोक से आर्त श्रमजीवी श्रम से जीनेवाला

कामचोर काम से चोर मुँहचोर मुँह से चोर

सम्प्रदान तत्पुरुष

पद विग्रह पद विग्रह

शिवार्पण शिव के लिए अर्पण रसोईघर रसोई के लिए घर

सभाभवन सभा के लिए भवन लोकहितकारी लोक के लिए हितकारी

मार्गव्यय मार्ग के लिए व्यय स्नानघर स्नान के लिए घर

मालगोदाम माल के लिए गोदाम डाकमहसूल डाक के लिए महसूल

साधुदक्षिणा साधु के लिए दक्षिणा देशभक्ति देश के लिए भक्ति

पुत्रशोक पुत्र के लिए शोक ब्राह्मणदेय ब्राह्मण के लिए देय

राहखर्च राह के लिए खर्च गोशाला गो के लिए शाला

देवालय देव के लिए आलय विधानसभा विधान के लिए सभा

परीक्षा भवन परीक्षा के लिए भवन रसोईघर रसोई के लिए घर

अपादान तत्पुरुष

पद विग्रह पद विग्रह

बलहीन बल से हीन धनहीन धन से हीन

पदभ्रष्ट पद से भ्रष्ट स्थानभ्रष्ट स्थान से भ्रष्ट

मायारिक्त माया से रिक्त पापमुक्त पाप से मुक्त

ऋणमुक्त ऋण से मुक्त ईश्र्वरविमुख ईश्र्वर से विमुख

स्थानच्युत स्थान से च्युत लोकोत्तर लोक से उत्तर (परे)

नेत्रहीन नेत्र से हीन शक्तिहीन शक्ति से हीन

पथभ्रष्ट पथ से भ्रष्ट जलरिक्त जल से रिक्त

प्रेमरिक्त प्रेम से रिक्त व्ययमुक्त व्यय से मुक्त

धर्मविमुख धर्म से विमुख पदच्युत पद से च्युत

धर्मच्युत धर्म से च्युत मरणोत्तर मरण से उत्तर

देश निकाला देश से निकाला जन्मांध जन्म से अंधा

Similar questions