Hindi, asked by sh8ritaPadmana, 1 year ago

Give me a short paragraph on laptop in hindi.give me quickly its urgent.

Answers

Answered by malikamrita09
1
सुवाह्य संगणक या लैपटॉप (अंग्रेजी:Laptop, Lap:गोद Top:ऊपर) या नोटबुक, एक व्यक्तिगत संगणक को कहते हैं जिसकी डिजाइन में इस बात का ध्यान रखा गया होता है कि इसे अपने साथ लाना-लेजाना आसान हो और जिसे गोद में रखकर या कही भी रखकर काम किया जा सके। लेपटाॅप कम्प्यूटर का ही एक प्रकार है यह हमें देश दुनिया से जोडे रखने मेंं सहायक प्रदान करता है । आधुनिक युग में लेपटाॅप ने तहलका मचा रखा है इससे हमे विज्ञान और अन्य जगत मे बडी मदद मिल रही है। यह हमारी जिन्दगी का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है। बच्चे बूढ़े सभी विज्ञान के इस अविष्कार का उपयोग अपनी जरूरत के अनुसार करते हैं। इसे बनाने में कई नामी कम्पनी अपना सहयोग प्रदान कर रही हैं कुछ महत्वपूर्ण लैपटॉप उत्पादक और ब्रांड संपादित करें एसर (Acer) एप्पल (Apple) - मैकबुक, मैकबुक एयर, मैकबुक प्रो एच सी एल (HCL) - लीपटॉप कॉम्पॅक (Compaq) - प्रेसारियो तोशिबा (Toshiba) डेल (Dell) - लेटीत्युड, प्रीसीशन, एक्स पी एस लेनोवो (Lenovo) - थिंकपैड ह्यूलेट-पॅकर्ड (Hewlett-Packard) - पैवेलियन सैमसंग (Samsung) सोनी (Sony) - वायो
Similar questions