Hindi, asked by kingkartik1573, 1 year ago

Give me short and simple examples of all theरस please

Answers

Answered by shikayna2345
2
1. श्रृंगार रस -
1. संयोग श्रृंगार
2. वियोग श्रृंगार

उदाहरण--

मेरे तो गिरधर गोपाल दुसरो न कोई
जाके तो गिरिधर गोपाल दूसरो न कोई।

उदाहरण---

हे खग मृग हे मधुकर श्रेणी
तुम देखि सीता मृग नैनी।

2. हास्य रस--

उदाहरण--

चींटी चढ़ी पहाड़ पे मरने के वास्ते
नीचे खड़े कपिल देव केंच लेने के वास्ते।

3. करुण रस -- 

उदाहरण---

दुःख ही जीवन की कथा रही
क्या कहूँ आज जो नही कही।

4. रौद्र रस--

उदाहरण---

अस कहि रघुपति चाप  चढ़ावा,
यह मत लछिमन के मन भावा।
संधानेहु प्रभु बिसिख कराला,
उठि ऊदथी उर अंतर ज्वाला।

5. वीर रस--

उदाहरण--

चमक उठी सन सत्तावन में वो तलवार पुरानी थी,
बुंदेलों हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी,
खूब लड़ी मर्दानी वो तो झांसी वाली रानी थी।

6. भयानक रस--

उदाहरण---

लंका की सेना कपि के गर्जन रव से काँप गई,
हनुमान के भीषण दर्शन से विनाश ही भांप गई।

7. वीभत्स रस---

उदाहरण----

कोउ अंतडिनी की पहिरि माल इतरात दिखावट।
कोउ चर्वी लै चोप सहित निज अंगनि लावत।

8. अद्भुत रस--

उदाहरण---

कनक भूधराकार सरीरा
समर भयंकर अतिबल बीरा।

9. शांत रस--

उदाहरण---

मेरो मन अनत सुख पावे
जैसे उडी जहाज को पंछी फिर जहाज पे आवै।

10. वात्सल्य रस---

उदाहरण---

मैया मोरी दाऊ ने बहुत खिजायो।
मोसों कहत मोल की लीन्हो तू जसुमति कब जायो।

11.भक्ति रस---

उदहारण---

मेरो मन अनत कहां सुख पावै।
जैसे उड़ि जहाज कौ पंछी पुनि जहाज पै आवै॥
कमलनैन कौ छांड़ि महातम और देव को ध्यावै।

shikayna2345: thanks
Answered by mayankpandey266
0

रस का शाब्दिक अर्थ है आनंद |जिसको पढ़के हमे आनंद आए

Similar questions