Give reason why bursting of a balloon and growth in plants are reversible or irreversible changes chemical
Answers
Explanation:
Bursting of balloon and growth of plants both are irreversible change as when balloon Burt's out we cannot get back a new balloon out if it. Whereas in plants when it grows it cannon get back shorten again. Thus they both are irreversible chemical change.
*चोरी की बाइक के साथ ग्रामीणों ने दो युवकों को दबोचा पुलिस को सौंपा ।*
रानीगंज/ प्रतापगढ़
कंधई थाना क्षेत्र के बसीरपुर गांव निवासी नंदलाल सुत रामचंद्र दिनांक 19.10.19 को शाम 2 बजे सवैया रानीगंज स्थित नारायण स्वरूप अस्पताल में दवा लेने गए थे । अस्पताल परिसर से ही उनकी ग्रे कलर की मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस यूपी 72 ए अार 1884 चोरी हो गई थी जिसकी सूचना रानीगंज में दर्ज थी । आज सुबह नंदलाल अपने परिवार के भतीजे के मुंडन में चौहरजन धम आए हुए थे मेले में उन्होंने अपनी बाइक खड़ी देखा और पहचान लिया पास जाने पर दो युवक मोटरसाइकिल लेकर जाने लगे तो नंदलाल ने शोर मचाना शुरू कर दिया और लोगो की मदद से दोनों युवकों को धर दबोचा ।युवकों की पहचान रोहित कुमार बिंद सुत भाई लाल व गोविंद कुमार सुत अरविंद कुमार निवासी बाभनपुर जौनपुर के रूप में हुई ।थाना रानीगंज में सूचना देने के साथ युवकों को और बरामद मोटरसाइकिल को पुलिस अपने साथ थाने ले गई ।