Hindi, asked by anjalishyam1326, 1 year ago

Give some information about rainbows in. Hindi ..

Answers

Answered by ruhiparveen2004
1

कैसे बनता है


जब वर्षा की बूंदों पर सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो यह रिफ्लेक्ट यानी के तिरछी हो जाती हैं फिर बूंदों से निकलते समय लाइट रिफ्लेक्ट यानी के प्रतिबिंब बनाती हैं सूर्य की किरणें कई कोणों पर रिफ्लेक्ट होती हैं जिस कारण इंद्रधनुष बनता है।


इंद्रधनुष (Rainbow) की बाहरी परत लाल रंग में होती है क्योंकि लाल रंग का प्रकाश कम मुड़ता है जबकि सबसे अंदर की परत बैंगनी रंग की होती है क्योंकि इसका प्रकाश सबसे ज्यादा मुड़ता है ।जब धरती के वातावरण में बारिश की बूंदों पर सूर्य की किरणें पड़ती हैं तो आसमान में लाइट का प्रतिबिंब बन जाता है जो कई रंगों वाले इंद्रधनुष का रूप ले लेता है।


इसके इलावा पानी की धार के पीछे पड़ने वाली सूरज की किरणों में भी इंद्रधनुष बनता है।


आसमान में रेनबो यानी के इन्द्रधनुष का बनना बारिश की छोटी छोटी बूंदों का कमाल होता है बारिश के दिनों में यहीं बूंदे एक प्रिज्म का काम करती हैं यदि एक प्रिज्म में देखा जाए तो इससे पता चलता है के कैसे सूरज की किरणें सात रंगों में बिखर जाती है। रोजाना जो हम रौशनी देखते हैं वो सफेद नहीं होती बल्कि वह कई रंगों से मिलकर बनी होती है परन्तु रेनबो के समय यह उल्ट हो जाती है मतलब यह हमें तब दिखती है जब रौशनी अपने सात रंगों में दिखाई देने लगती है यह रोशनी सात रंगों में बारिश के मौसम में दिखाई देने लगती है।

Similar questions