Art, asked by gourav4071, 1 year ago

give some poems on mothers day in Hindi ​

Answers

Answered by N3KKI
31

Halo mate here is u r answer =----}

दूध पिलाया उसने छाती से निचोड़कर,

मैं ‘निकम्मा’ कभी 1 गिलास पानी पिला न सका

बुढापे का सहारा हूँ ‘अहसास’ दिला न सका

पेट पर सुलाने वाली को ‘मखमल पर सुला न सका

वो ‘भूखी’ सो गई ‘बहू’ के ‘डर’ से एकबार मांगकर,

मैं सुकुन के दो निवाले उसे खिला न सका

नजरें उन बूढी आंखों से कभी मिला न सका

वो दर्द सहती रही मैं खटिया पर तिलमिला न सका

जो हर रोज ममता के रंग पहनाती रही मुझे

उसे दीवाली पर दो जोड़ी कपड़े सिला न सका

बिमार बिस्तर से उसे शिफा दिला न सका

खर्च के डर से उसे बड़े अस्पताल ले जा न सका

माँ के “बेटा” कहकर दम तोड़ने के बाद से अब तक सोच रहा हूँ,

दवाई, इतनी भी महंगी न थी कि मैं ला ना सका….

Love You Maa….. ❤️❤️

Attachments:
Similar questions