Hindi, asked by mohitkumarm8690, 1 year ago

Giving respect to elders small storyes in hindi

Answers

Answered by ips541
1
Guide2india

Home  Short Stories  पेड़ की जड़ें और दादी की शिक्षा -hindi grandmother story

SHORT STORIES

पेड़ की जड़ें और दादी की शिक्षा -hindi grandmother story

hindi grandmother story- एक गाँव में एक आठ साल का बच्चा अपनी दादी के साथ रहता था | उनके पास एक बगीचा था जिनकी दादी देखभाल किया करती थी | एक बार दादी बीमार पड़ गयी और चलने फिरने में भी असमर्थ हो गयी तो उन्होंने अपने लाडले पोते को बुलाकर कहा बेटा ” तुम बगीचे के पेड़ पौधों का ख्याल रखना ” पोते ने अपनी दादी से वादा किया कि पेड़ पोधो का ख्याल रखेगा |

कुछ समय बाद जब दादी स्वस्थ हो गयी तो उसके बाद जब बगीचे में जाकर उसने देखा तो पता चला बहुत से पौधे खत्म हो चुके थे और बहुत पौधे सूख गये थे इस पर उन्होंने अपने पोते से प्यार भरी नाराजगी जताते हुए  कहा बेटा तुमने अपना वादा सही से नहीं निभाया तुमने तो कहा था तुम पोधो का ध्यान रखोगे जबकि ये तो सूख गये है | लड़के ने रोते हुए कहा दादी मैं तो रोज देखभाल करता था और रोज पतियों को पोंछा करता था और रोटी के टुकड़े पौधो पर रख दिया करता था | फिर भी वे सूख गये |


Similar questions