India Languages, asked by arton96, 1 year ago

goa rainfall hindi essay please anyone take how much time you want​

Answers

Answered by bbmirza
0

Explanation:

वर्षा ऋतु के आगमन के साथ ही प्रकृति गोवा को कुछ ऐसा ही अलग, लेकिन अदभुत स्वरूप प्रदान करती है। यह स्थान शांतिप्रिय पर्यटकों और प्रकृति प्रेमियों को बहुत भाता है। गोवा एक छोटा-सा राज्य है। यहां छोटे-बड़े लगभग 40 समुद्री तट है। इनमें से कुछ समुद्र तट अंर्तराष्ट्रीय स्तर के हैं। इसी कारण गोवा की विश्व पर्यटन मानचित्र के पटल पर अपनी एक अलग पहचान है।गोवा में पर्यटकों की भीड़ सबसे अधिक गर्मियों के महीनें में होती है। जब यह भीड़ समाप्त हो जाती है तब यहां शुरू होता है ऐसे सैलानियों के आने का सिलसिला जो यहां मानसून का लुत्‍फ उठाना चाहते हैं। यह पर्यटक गोवा में मानसून की बौछारों के बीच मस्त माहौल का आनंद बटोरने का साहस करते हैं। वैसे गोवा भी मानसून प्रेमी सैलानियों का स्वागत बांहें पसारे करता है। इसका उदाहरण है वहां के होटलों और टूर ऑपरटरों द्वारा दिया जाने वाला डिस्कांउट। जब मानसून सीजन में भूस्खलन के डर से पहाड़ी स्थलों पर पर्यटकों की आवाजाही बंद सी हो जाती है तो ज्‍यादातर पर्यटक गोवा जैसे स्‍थानों का रुख करते हैमॉनसून सीजन में गोवा घूमने के कई फायदे हैं। मॉनसून सीजन में गोवा में खाली बीच, चारो तरफ बिखरी हरियाली और पूरे वेग में गिरते दूधसागर झरने के अलावा आपकी जेब को भी फायदा पहुंचता है।गोवा में मॉनसून सीजन जून में शुरू होता है जो टूरिस्ट सीजन नहीं होता है इस दौरान गोवा जाने की फ्लाइट काफी सस्ते में मिल जाती है। पीक सीजन के मुकाबले मॉनसून सीजन में गोवा फ्लाइट की टिकट की कीमत लगभग आधी होमॉनसून सीजन के दौरान गोवा में कई फेस्टिवल आयोजित किए जाते हैं। फर्टिलिटी फीस्ट ऑफ साओ जोआओ या सेंट जॉन बापिस्ट 24 जून को मनाया जाता है जबकि सेंट पीटर्स का फेस्टिवल जुलाई में आयोजित होता है इसमें नदी के बीच में तैरते हुए स्टेज लगाए जाते हैं। इसके अलावा अगस्त में दीवर आईलैंड पर बोंदेरम फेस्टिवल मनाया जाता है। यह फेस्टिवल परेड और कई तरह के झंडों के साथ निकलता है।

सीजन में गोवा फिश का स्वाद जरूर चखें क्योंकि इस सीजन में सबसे ताजी मछली मिलती है। इसका स्वाद आपको उंगली चाटने पर मजबूर कर देगा।मॉनसून सीजन में गोवा का दूधसागर झरना अपने पूरे शबाब पर होता है। इस झरने की असली खूबसूरती मॉनसून सीजन में ही देखने को मिलती है। इसके अलावा टूरिस्ट सीजन न होने की वजह से स्कूटर और कार के किराए भी कम हो जाते हैं। 200 रुपए या इससे भी कम में स्कूटर किराए पर मिल सकता है। बस आपके अंदर बारगेन करने की काबिलियत होनी चाहिए। इसके अलावा आप मॉनसून सीजन में रीवर राफ्टिंग भी कर सकते हैं। अगर आपको प्रकृति से प्यार है तो आप गोवा में मौजूद किसी मसाले के बगीचे की सैर पर भी जा सकते हैं। मॉनसून सीजन में यहां का नजारा पूरी तरह बदला होता है। फिजा में फैली मसालों की खूशबू आपको मदहोश कर देगी।

Similar questions