Gold Rush se aap kya samajhte hain
Answers
‘गोल्ड रश’ (Gold Rush) सोने की नई खोज के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाने वाला शब्द है।
किसी एक विशेष जगह पर सोने खोज होती है। सोने के अलावा उस जगह पर अन्य बहुमूल्य रत्न और खनिज भी हो सकते हैं तो वो जगह उस जगह पर काम करने कर्मियों और अन्य लोगों के लोगों के लिये सौभाग्य लेकर आती है। अचानक ही उस जगह पर भीड़ बढ़ने लगती है। इस घटना को ‘गोल्ड रश’ कहा जाता है।
19वीं शताब्दी में आस्ट्रेलिया, अमेरिका, न्यूजीलैंड, दक्षिणी अफ्रीका, ब्राजील, कनाडा आदि देशों में ‘गोल्ड रश’ की बड़ी घटनायें हुईं है।
‘गोल्ड रश’ की घटना नई बस्तियों को बसाने में भी मददगार साबित हुई है। किसी जगह पर सोने या अन्य बहुमूल्य धातुओं खोज में लोग आये, कुछ लोग वहीं बस गये और धीरे-धीरे आबादी बढ़ने लगी। इस तरह नये क्षेत्रों में आबादी का स्थायी विस्तार हुआ।
गोल्ड रश' (Gold Rush) सोने की नई खोज के संदर्भ में प्रयुक्त किया जाने वाला शब्द है। किसी एक विशेष जगह पर सोने खोज होती है। सोने के अलावा उस जगह पर अन्य बहुमूल्य रत्न और खनिज भी हो सकते हैं तो वो जगह उस जगह पर काम करने कर्मियों और अन्य लोगों के लोगों के लिये सौभाग्य लेकर आती है।