Hindi, asked by dk7390808, 9 months ago

gopiya Uddhav se kya shikayat karti hea​

Answers

Answered by bhatiamona
32

गोपियाँ  उद्धव से क्या शिकायत करती है :

गोपियां उद्धव से यह शिकायत करती है कि जब कृष्ण उनको छोड़कर मथुरा चले गए थे, तो वह वापस लौट कर आने का वचन देकर गए थे। लेकिन वह वापस लौट कर नहीं आए और उनको यानी उद्धव को भेजकर योग का संदेश देने लगे। गोपियां यह शिकायत भी करती हैं कि श्रीकृष्ण के प्रति उनका अनन्य प्रेम था और उन्होंने अपने इस प्रेम को पूर्ण रूप से निभाया।

उन्हें विश्वास था कि श्रीकृष्ण भी उनके प्रेम की मर्यादा का निर्वहन करेंगे, लेकिन श्रीकृष्ण ने ऐसा नहीं किया उन्होंने प्रेम की मर्यादा नहीं रखी और प्रेम का पूर्ण निर्वहन नहीं किया। वह वापस लौट कर नहीं आए बल्कि अपने दूत को भेजकर योग का पाठ पढ़वाने लगे। इस तरह गोपियां उद्धव से श्री कृष्ण द्वारा प्रेम की मर्यादा ना रखने की शिकायत करती हैं और अपना वचन ना निभाने की भी शिकायत करती हैं।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/19193165

गोपियों को उद्धव का दिया हुआ संदेश क्यों पसंद नहीं आया?

Answered by chitranjangupta8238
17

गोपियां उद्धव से यह शिकायत करती है कि जब कृष्ण उनको छोड़कर मथुरा चले गए थे, तो वह वापस लौट कर आने का वचन देकर गए थे। लेकिन वह वापस लौट कर नहीं आए और उनको यानी उद्धव को भेजकर योग का संदेश देने लगे। गोपियां यह शिकायत भी करती हैं कि श्रीकृष्ण के प्रति उनका अनन्य प्रेम था और उन्होंने अपने इस प्रेम को पूर्ण रूप से निभाया।

Similar questions