Gopiyan ne kin kin udharano ke madhyam se uddhav ko ulhane diyea hai?
Answers
Answered by
300
hey
here is yr answer
गोपियों ने कमल के पत्ते, तेल की मटकी और प्रेम की नदी के उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं। प्रेम रुपी नदी में पाँव डूबाकर भी उद्धव प्रभाव रहित हैं। वे श्री कृष्ण के सानिध्य में रहते हुए भी वे श्री कृष्ण के प्रेम से सर्वथा मुक्त रहे।
hope it helps..!!!!!
here is yr answer
गोपियों ने कमल के पत्ते, तेल की मटकी और प्रेम की नदी के उदाहरणों के माध्यम से उद्धव को उलाहने दिए हैं। प्रेम रुपी नदी में पाँव डूबाकर भी उद्धव प्रभाव रहित हैं। वे श्री कृष्ण के सानिध्य में रहते हुए भी वे श्री कृष्ण के प्रेम से सर्वथा मुक्त रहे।
hope it helps..!!!!!
Answered by
10
गोपियों ने निम्नलिखित उदाहरणों से उद्धव को उलाहने दिए।
- गोपियां उद्धव से कहती है कि हम तुम्हारी तरह कमल के पत्ते के पत्ते समान नहीं है जो पानी में रहकर भी कृष्ण के प्रेम से प्रभावित नहीं होते।
- गोपियां कहती है कि वे उद्धव की तरह जल में पड़ी तेल की बूंदे भी नहीं जो जल में रहकर भी जल में घुल मिल न जाए।
- गोपियां कहती है कि हम निष्ठुर नहीं है जो पास बहती प्रेम की नदी को छू भी न पाए ।
- वे उद्धव से कहती है कि उन्होंने मन ,वचन व कर्म से श्री कृष्ण को हारिल की लकड़ी की तरह झकड़ लिया है।
- वे उद्धव से कहती हैं कि हे उद्धव तुम्हारे ये योग संदेश हमारे लिए उपयुक्त नहीं है।
- वे कहती है की ये योग संदेश उन्हें कड़वी ककड़ी व व्याधि की तरह लग रहे है।
Similar questions