Gopiyon ne apne Man Ki Vedna kis Prakar prakat Ki Hai
Answers
गोपियों ने अपने मन की वेदना किस प्रकार प्रकट की है:
गोपियों ने अपने मन की वेदना इस प्रकार प्रकट कि जब उनके प्रेम का विरह आया अर्थात गोबिंद जब वृंदावन छोड़कर मथुरा को गए तो, उन्होंने उनके चरणों की माटी को अपने मस्तिष्क पर धारण कर ली|
जब उद्धव गोपियों के पास जिस उद्देश्य से आए थे उस उद्देश्य में वह बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए , उद्धव उनके पास अपने मन पर नियंत्रण रखने की सलाह लेकर पहुँचे हैं।लेकिन गोपियों ने वे कहती हैं कि उद्धव अपने उपदेश उन्हें दें जिनका मन कभी स्थिर नहीं रहता है। गोपियों का मन तो कृष्ण के प्रेम में हमेशा से अचल है|
▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬
संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►
https://brainly.in/question/10243813
गोपियों को योग संदेश कैसा लगा उसका उन पर क्या प्रभाव पड़ा?
i think that is the suitable explanation which i write in my copy