Goriya ke vilupt hone ke Karan batate Hue sampadak ko Patra
Answers
Answer:
सेवा में,
श्रीमान संपादक महोदय,
अमर उजाला शिमला,
विषय: गौरैया के विलुप्त होने के कारण
महोदय,
मैं अपने लोकप्रिय समाचार पत्र के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान गौरैया के विलुप्त होने के कारण के बारे में बताना चाहता हूँ | आशा है कि आप मेरे पत्र को अपने लोकप्रिय समाचार पत्र में प्रकाशित करेंगे। आज के समय में गौरैया विलुप्त होती जा रही है , बहुत मुश्किल से देखने को मिलती है | इस कारण हम मनुष्य है | मनुष्य अपने लाभ के लिए पर्यावरण के संतुलन की बिगाड़ रहा है| बढ़ते प्रदूषण के कारण यह पक्षी साँस नहीं ले पाते जिसके कारण इनकी जाती विलुप्त होती जा रही है |
मनुष्य द्वारा लंबे-लंबे मोबाइल टावर खड़े किए, जिनमें से निकलने वाली रेडियोएक्टिव इनके लिए हानिकारक है | मनुष्य द्वारा जंगल कटे जा रहे है , उन्हें रहने के लिए पेड़ भी काटे जा रहे है | शहरों में प्रदूषण में यह रह नहीं सकती | हम लोग पके घर बना रहे जिस के कारण यह अपना घर नहीं पा रही है | हमें पेड़ो और जंगलों को काटने से बचाना होगा और प्रदूषण को कम करना होगा | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कठोर कार्यवाही करें|
धन्यवाद!
भवदीय,
सुमित |