Hindi, asked by mubeenaferoz, 1 year ago

Grahkarya na karke aane par adhyapak va chathr mei samvad likhiye

Answers

Answered by bhatiamona
151

गृह कार्य पूरा ना करने पर अध्यापक और छात्र के बीच में संवाद

अध्यापक : रोहित यह क्या है , तुमने गृह कार्य पूरा क्यों नहीं किया है ?

छात्र : सर , मुझे समझ नहीं आ रहा था , कैसे करना इसलिए नहीं किया ?

अध्यापक : अच्छा , यह तो मैंने सारा कक्षा में करवाया था , तुम्हें घर जाकर करना ही था |

छात्र : मुझे याद नहीं रहा , आगे वाला भी करना है ?

अध्यापक : रोहित अब तुम बहाने लगा रहे हो , मैं कहा था , सारे  प्रश्न घर से करके लाने है |

छात्र : मुझे माफ़ कर दो , मैं आज ही सारा काम कर लूँगा |

अध्यापक : रोहित ऐसे पढ़ाई नहीं होती है , तुम्हें अपनी पढ़ाई में अच्छे से ध्यान देना होगा |

छात्र : जी सर |

अध्यापक : इस तरह लापरवाही करोगे तो , तुम पीछे रह जाओगे और तुम्हें कुछ भी समझ नहीं आएगा |

छात्र : सर जी  , मैं आगे से ध्यान रखूंगा , सारा काम समय पर करूंगा |

अध्यापक : ठीक है , कल सारा काम करके आना  |

Answered by nishikatn11
43

अध्यापक : रोहित यह क्या है , तुमने गृह कार्य पूरा क्यों नहीं किया है ?

छात्र : सर , मुझे समझ नहीं आ रहा था , कैसे करना इसलिए नहीं किया ?

अध्यापक : अच्छा , यह तो मैंने सारा कक्षा में करवाया था , तुम्हें घर जाकर करना ही था |

छात्र : मुझे याद नहीं रहा , आगे वाला भी करना है ?

अध्यापक : रोहित अब तुम बहाने लगा रहे हो , मैं कहा था , सारे  प्रश्न घर से करके लाने है |

छात्र : मुझे माफ़ कर दो , मैं आज ही सारा काम कर लूँगा |

अध्यापक : रोहित ऐसे पढ़ाई नहीं होती है , तुम्हें अपनी पढ़ाई में अच्छे से ध्यान देना होगा |

छात्र : जी सर |

अध्यापक : इस तरह लापरवाही करोगे तो , तुम पीछे रह जाओगे और तुम्हें कुछ भी समझ नहीं आएगा |

छात्र : सर जी  , मैं आगे से ध्यान रखूंगा , सारा काम समय पर करूंगा |

अध्यापक : ठीक है , कल सारा काम करके आना  |

Similar questions