Hindi, asked by ruch1, 1 year ago

grishma avkash ke liye Mitra ko Bulane ke liye Patra

Answers

Answered by mchatterjee
219
लालचंद रोड
मुंबई-६७४५३

प्रिय मोहन,

जैसा की तुम जानते ही हो कि गर्मी की छुट्टी होने वाली है और तुम तुम्हारे पिताजी के बदली के कारण इस वक्त गुजरात में हो। इसलिए मैं चाहता हूं कि तुम छुट्टियों में मुंबई आकर मेरे साथ समय व्यतित करना।

आशा करता हूं कि तुम ज़रूर आओगे।

तुम्हारा यार
जगन्नाथ।
Answered by Priatouri
102

ग्रीष्मावकाश में मित्र को बुलाने के लिए।

Explanation:

बी 45  

ज्वालापुरी,

नानगोई,

नई दिल्ली - 110025

प्रिय मित्र,

मैं यहाँ कुशल मंगल हूँ और आशा करता हूँ कि तुम भी वहां अच्छे होगे। यह पत्र में तुम्हें विश्वास मैं अपने घर बुलाने के लिए लिख रहा हूं। पिछली बार ग्रीष्मावकाश में मैं तुम्हारे घर आया था और तब तुमने मुझसे वादा किया था कि तुम इस वर्ष मेरे घर आओगे। और अब वह समय आ गया है तो तुम मुझे लिखकर भेजो कि मैं तुम्हारी टिकट किस दिन की कराऊं। मैं तुम्हें यकीन दिलाता हूं कि मैं तुम्हारा समय खराब नहीं होने दूंगा बल्कि हम मिलकर पढ़ाई करेंगे और नई-नई चीजें सीखेंगे।

तुम्हारा मित्र

राघव

ऐसे और पत्र पढ़ने के लिए दिए गए लिंक को खोले:  

बीमार माँ की देखभाल के लिए 3 दिन के अवकाश हेतु प्रधानाचार्य जी को आवेदन पत्र  

https://brainly.in/question/9990409  

अपने मित्र को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए पत्र

brainly.in/question/1657220

Similar questions