Social Sciences, asked by monuhemrajprajapatic, 3 months ago

हा
(27 भट्टियों का नगर किसे कहा जाता है।​

Answers

Answered by bhatiamona
0

(27) भट्टियों का नगर किसे कहा जाता है।​

भट्टियों का नगर अमेरिका के शहर पिट्सबर्ग को कहा जाता है।

व्याख्या :

पिट्सबर्ग अमेरिका के पेंसिलवेनिया राज्य में स्थित एक नगर है। इस नगर को भट्टियों का नगर कहा जाता है, क्योंकि इस राज्य में लौह इस्पात का एक बड़ा उद्योग स्थापित है। यह नगर इस्पात नगर या धुएँ का नगर भी कहा जाता है क्योंकि यहां पर हर समय धुआं ही धुआं दिखाई देता है |

सेंट पिट्सबर्ग में कोयला, एलुमिनियम, टीन की चादरों, चमड़े की वस्तुओं, बिजली संयंत्रों आदि अनेक तरह के उद्योग स्थापित है। इस कारण यहां पर भट्टियों की भरमार है। यह नगर एवं संयुक्त राज्य अमेरिका का बीसवां सबसे बड़ा नगर है।

Answered by krishna210398
0

Answer:

पिट्सबर्ग लोहा इस्पात उद्योग के कारण भट्टियों का नगर कहलाता है।

Explanation:

ऐसी युक्तियों को भट्ठी (furnace) कहते हैं जो किसी वस्तु को गरम करने के काम आती है। सबसे पुरानी भट्ठी बालाकोट नामक स्थान से खुदाई में मिली है जो सिन्धु घाटी की सभ्यता का एक स्थान है। सम्भवत: इस भट्ठी का उपयोग सिरैमिक वस्तुओं के निर्माण में होता था।

सैद्धांतिक रसायन शास्त्र का मूलाधार परमाणुओं की प्रकृति का सही ज्ञान एवं उनमें परस्पर बंधता का गुण है। परमाणु संबंधी आधुनिक मान्यता के आदि पुरुष डाल्टन माने जाते हैं। परंतु उनसे बहुत पहले ईसा से 600 वर्ष पूर्व ही कणाद मुनि ने परमाणुओं के संबंध में जिन धारणाओं का प्रतिपादन किया, उनसे आश्चर्यजनक रूप से डाल्टन की संकल्पना मेल खाती है। कणाद ने न केवल परमाणुओं को तत्वों की ऐसी लघुतम अविभाज्य इकाई माना जिनमें इस तत्व के समस्त गुण उपस्थित होते हैं बल्कि ऐसी इकाई को "परमाणु" नाम भी उन्होंने ही दिया तथा यह भी कहा कि परमाणु स्वतंत्र नहीं रह सकते।

#SPJ3

Similar questions