Hindi, asked by ravishankarkumar5373, 11 months ago

हेड मास्टर के पास पत्र​

Answers

Answered by Anonymous
8

Answer:

आप अपने प्रधानाध्यापक के पास किसी प्रकार का पत्र लिख सकते हैं । मैं एक उदाहरण दे रहा हूं :-

प्रार्थना पत्र विद्यालय में पुस्तकालय कक्ष की उचित व्यवस्था हेतु प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखे

सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाध्यापक महोदय

डीएवी दिल्ली पब्लिक स्कूल

द्वारा : वर्ग शिक्षक

विषय : पुस्तकालय की उचित व्यवस्था हेतु पत्र

महाशय

सविनय निवेदन है कि मैं आपके विद्यालय की नवी कक्षा का छात्र हूं दरअसल मैं इस पत्र के माध्यम से आपको बताना चाहता हूं कि हमारे विद्यालय के पुस्तकालय कक्ष की व्यवस्था बहुत ही खराब हो चुकी है ‌ । सारी पुस्तकें फट चिट कर बराबर हो चुकी है । सभी में दिमक लग गई है । इसलिए आपसे अनुरोध है कि पुस्तकालय कक्ष की एक उचित व्यवस्था करें और उसमें सारी नई किताबें मंगाए ।

अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया इस विषय पर चिंता करें ।

आपका विश्वासी छात्र

नेतन

वर्ग : ०९

क्रमांक : ०७

खंड : ( अ )

Answered by Anonymous
4

\huge\red{\star\underline\mathfrak{Answer:-} }

हेड मास्टर/ मुख्याध्यापक अथवा प्रधानाचार्य को अनेक तरह के पत्र लिखे जाते हैं जैसे शिकायती पत्र एवं प्रार्थना पत्र यह पत्र औपचारिक पत्र के अंतर्गत आते हैं इनमें से एक उदाहरण निम्नलिखित है :-

 \rule{100}2

विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाने की आवश्यकता समझाते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य को पत्र |

 \rule{100}2

परीक्षा भवन,

नई दिल्ली,

प्रधानाचार्य,

केंद्रीय विद्यालय,

नई दिल्ली,

ि :- विज्ञान प्रयोगशाला को अत्याधुनिक बनाने हेतु पत्र

माननीय महोदय,

मैं आपके विद्यालय में कक्षा "दसवीं" की छात्रा हूं | सर! आप जानते हैं कि हमारी विद्यालय का पूरे इलाके में बड़ा नाम है, यहां छात्रों को केवल शिक्षा ही नहीं दी जाती बल्कि उनके उज्ज्वल चरित्र निर्माण के लिए हर संभव कोशिश की जाती है| हमारे विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी अच्छा रहता है परंतु मैं आपका ध्यान विद्यालय की विज्ञान प्रयोगशाला की ओर आकृष्ट करना चाहती हूं| हमारी प्रयोगशाला विद्यालय के स्तर की कदापि नहीं हैं | जो आधुनिक उपकरण किसी प्रयोगशाला रे स्तरीय बनाते हैं उनकी अत्यंत आवश्यकता है| महोदय,आप स्वयं विज्ञान के विद्यार्थी रहे हैं आपको प्रयोगशाला संबंधी सुझाव देना सूरज को दीपक दिखाने के समान होगा| मेरा आपसे विनम्र निवेदन है कि आप इसको थोड़ा ध्यान देने की कृपा करें तथा विज्ञान प्रयोगशाला से संबंधित कर्मियों को आदेश दिए कि वे इस अत्याधुनिक बनाने हेतु कार्रवाई करें |

सधन्यवाद!

आपकी आज्ञाकारी शिष्या,

नाम :- विशाखा

कक्षा :- दसवीं'अ'

दिनांक :- 13 मार्च 2020

Similar questions