History, asked by princekumarsharma126, 6 months ago

हुकमनामे के बारे में आप क्या जानते है

Answers

Answered by Anonymous
2

Hukamnama in Golden Temple :

गुरुद्वारों में सुबह के समय गुरु की ओर से मिलने वाले ज्ञान को हुकमनामा कहा जाता है। यह गुरु ग्रंथ साहिब से चुना जाता है। सुबह के समय तय न‍ियमों के अनुसार गुरु ग्रंथ साहिब को खोला जाता है। इस क्र‍िया को प्रकाश सेवा कहते हैं। इसके बाद गुरु ग्रंथ साहिब का कोई भी पेज खोला जाता है। इस पर आने वाला पहला शब्‍द (वाक्‍य) उस द‍िन की गुरु जी की ओर से श‍िक्षा बनता है। इस श‍िक्षा को हुकमनामा कहा गया है और स‍िख पूरा द‍िन इस पर व‍िचार करते हैं और इसे अमल में लाते हैं।

गुरु ग्रन्थ साहिब जी का पहला प्रकाश 16 अगस्त 1604 को हरिमंदिर साहिब अमृतसर में हुआ। यही हरिमंदिर साहिब अब स्‍वर्ण मंद‍िर यानी गोल्‍डन टेंपल के नाम से मशहूर है और यहां मत्‍था टेकने के लिए विदेशों से भी लोग पूरी भक्‍ति के साथ आते हैं। यहां आना लंगर छकने के बिना अधूरा माना जाता है जहां सभी भेदभाव मिटाकर सभी पंगत में बैठकर गुरु के घर का प्रसाद ग्रहण करते हैं।

Similar questions