Hindi, asked by gajendra68, 6 months ago

हेलेन केलर प्रकृति की किन चीजों को छूकर और सुनकर पहचान लेती थी। पाठ के आधार पर इसका उत्तर लिखो​

Answers

Answered by unnatraj63
26

Answer:

हेलेन केलर प्रकृति की किन चीज़ों को छूकर और सुनकर पहचान लेती थीं? पाठ पढ़कर इसका उत्तर लिखो। उत्तर:- हेलन केलर भोज-पत्र के पेड़ की चिकनी छाल और चीड की खुरदरी छाल को स्पर्श से पहचान लेती थी। वसंत के दौरान वे टहनियों में नयी कलियाँ, फूलों की पंखुडियों की मखमली सतह और उनकी घुमावदार बनावट को भी वे छूकर पहचान लेती थीं।

Explanation:

I Hope Help You

Answered by jintyhazarika861
7

Answer:

हेलेन केलर प्रकृति की कोशिशों को खुलकर और सुनकर पहचान लेती है जैसे भोजपत्र के पैर की चिकनी छाल और शेर के खुद की छाल को स्पर्श से पहचान लेती है बस स्टैंड के दौरान दिनों में नई फूलों की मखमली पंखुड़ियों को स्पर्श से पहचान लेती है अपनी अंगुलियों के के बीच चलने के पानी को गाते हुए महसूस कर आनंदित हो उठती है चिड़िया के मधुर स्वर को सुनकर लेखिका हेलेन केलर पहचान लेती थी क्योंकि वह नेत्रहीन थे

Similar questions