Hindi, asked by shivanisejwar5, 5 months ago

हालदार साहब जीप में बैठ कर चले गए इसका मिश्र वाक्य में परिवर्तन होग​

Answers

Answered by shishir303
1

हालदार साहब जीप में बैठ कर चले गए, ये एक सरल वाक्य है, इसका मिश्र वाक्य में परिवर्तन इस प्रकार होगा...

हालदार साहब जीप में बैठ कर चले गए।

मिश्र वाक्य ➲ जैसे हालदार साहब जीप में बैठे, वैसे ही वे चले गये।

✎... मिश्र वाक्य में एक प्रधान वाक्य होता है, और एक या एक से अधिक आश्रित वाक्य होते हैं। प्रधान वाक्य से अन्य वाक्य जुड़े रहते हैं, अर्थात इन वाक्यों का विधेय प्रधान वाक्य के ऊपर आश्रित होता हैं, और प्रधान वाक्य के बिना ये निर्रथक होते हैं।  

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं...  

1. सरल वाक्य  

2. संयुक्त वाक्य  

3. मिश्र वाक्य  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

 

निर्देशानुसार वाक्य रूपांतर कीजिए --  

(क) मैंने एक दुबले - पतले व्यक्ति को भीख मांगते देखा I (मिश्र वाक्य)  

(ख) आगे बढ़कर प्रसाद लीजिए I (संयुक्त वाक्य)  

(ग) जो समय पर काम करते हैं, उन्हें पछताना नहीं पड़ता I (सरल वाक्य)  

https://brainly.in/question/14566854  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by aryangrowerr
0

Answer:

saral wakya hai ..........................

Similar questions