Hindi, asked by dimpyarora, 1 year ago

हालदार साहब ने कप्तान को पहली बार किस रूप में देखा class 10 hindi​

Answers

Answered by bhatiamona
3

हालदार साहब ने कप्तान को पहली बार किस रूप में देखा :

हालदार साहब ने जब कैप्टन चश्मेवाले को पहली बार देखा तो उन्होंने देखा कि एक बूढ़ा मरियल सा लंगड़ा आदमी सिर पर गाँधी टोपी और आँखों पर काला चश्मा लगाए आ रहा था। उसके पास एक छोटी सी संदूकची थी और दूसरे हाथ में बाँस के ऊपर बहुत सारे चश्मा थे।

                   इससे पहले जब हालदार साहब ने सोचा था कि उसका नाम कैप्टन है तो वह सेना में काम करने वाला कोई लंबा-चौड़ा, तगड़ा व्यक्ति होगा, लेकिन उनकी सोच के विपरीत एक कमजोर सा, बूढ़ा, मरियल आदमी निकला तो वह देखकर अचंभित रह गए। हालांकि पान वाले ने जब उसका मजाक उड़ाया तो उन्हें एक देशभक्त व्यक्ति का मजाक उड़ाया जाना अच्छा नहीं लगा था।

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/3588165

हालदार साहब के लिए कौन सा कौतुहल दुर्दमनीय हो उठा जिसे पान वाले से पूछे वह नहीं रह सके?

Similar questions