Social Sciences, asked by Dikshabhargav9503, 11 months ago

हेमचन्द्र को मुगल सेना ने पराजित किया
(अ) 1 64 ई. में
(ब) 1555 ई. में
(स) 1556 ई. में
(द) 1557 ई. में

Answers

Answered by Anonymous
0

Answer:

heya mate.

C is the correct option.

hope it helps you

Answered by bhatiamona
0

Answer:

सही उत्तर..

(स) 1556 ईस्वी में

हेमचंद्र शेरशाह सूरी का सेनानायक था। जो शेरशाह सूरी की मृत्यु के बाद उनके वंशजों का वजीर बन गया था और सारा शासन उसके नियंत्रण में आ गया था। वह एक बहादुर सेनानायक था। जब शेरशाह सूरी की मृत्यु हो गई तो उसके वंशज उसके उत्तराधिकारी नकारा निकले। तब हेमचंद्र ने अपनी बहादुरी के बल पर दिल्ली की सत्ता पर अधिकार कर लिया। लेकिन 1556 ईस्वी में मुगल सेना ने उसे हराकर पुनः दिल्ली की सत्ता पर अधिकार कर लिया और हेमचंद्र को पकड़कर बड़ी बेरहमी से उसका कत्ल कर दिया था। हेमचंद्र भारतीय इतिहास का एक एक गुमनाम लेकिन बहादुर सेनानायक था। जिसे हेमू नाम से भी जाना जाता था और उसे हेमचंद्र विक्रमादित्य की उपाधि मिली हुई थी।

Similar questions