Social Sciences, asked by athiq75951, 1 year ago

दुर्गादास राठौड़ का अन्तिम समय कहाँ व्यतीत हुआ?

Answers

Answered by Anonymous
0

in maharashtra

hope this helps you

Answered by shishir303
0

दुर्गादास का दुर्गादास राठौड़ का अंतिम समय उज्जैन (मध्य प्रदेश) में व्यतीत हुआ था।

दुर्गादास राठौड़ राजस्थान के मारवाड़ राज्य के एक बहादुर सेनानी और कुशल राजनीतिज्ञ थे। उन्होंने अपनी बुद्धिमत्ता और कुशलता से  मारवाड़ के उत्तराधिकारी अजीत सिंह की औरंगजेब से रक्षा की थी। जब औरंगजेब ने मारवाड़ पर अधिकार करने का प्रयास किया था तब अजीत मारवाड़ के उत्तराधिकारी थे। औरंगजेब अजीत सिंह को मार देना चाहता था ताकि वह मारवाड़ पर कब्जा जमा सके। दुर्गादास राठौड़ ने कूटनीति का प्रयोग करते हुए राठौड़ और सिसोदिया वंशो का गठबंधन कराया और मराठों से भी सहायता प्राप्त की। इस कारण औरंगजेब की सेना मारवाड़ पर अपना नियंत्रण स्थापित करने में असफल रही। दुर्गादास ने अपनी जान की बाजी लगाकर अजीत सिंह की रक्षा की थी। लेकिन बाद में अजीत सिंह ने उनके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया। इस कारण दुर्गादास राठौड़ मारवाड़ छोड़कर मेवाड़ आ गए और बाद में उनका अंतिम समय उज्जैन (मध्यप्रदेश) में बीता।

Similar questions