Business Studies, asked by kameshkumar2899, 1 year ago

हिन्दू अविभाजित परिवार का अर्थ बताते हुए इसकी चार विशेषताएँ एवं चार गुण बताइए।

Answers

Answered by maaalam876
0

Answer:

प्रश्न 9.

हिन्दू अविभाजित परिवार का अर्थ बताते हुए इसकी चार विशेषताएँ एवं चार गुण बताइए।

उत्तर:

हिन्दू अविभाजित परिवार का अर्थ:

संयुक्त हिन्दू परिवार व्यवसाय का अभिप्राय उस व्यवसाय से है जिसका स्वामित्व एवं संचालन एक संयुक्त हिन्दू परिवार के सदस्य करते हैं। इस व्यवसाय का संचालन हिन्दू कानून के द्वारा होता है। व्यवसाय का यह स्वरूप केवल भारत में ही पाया जाता है तथा यह भारत का सबसे पुराना संगठन स्वरूप है। परिवार में जन्म लेने वाला प्रत्येक बालके इसका सदस्य बन जाता है। इस परिवार का मुखिया ‘कर्ता’ कहलाता है तथा सभी सदस्य सह – समांशी कहलाते हैं।

हिन्दू अविभाजित परिवार की विशेषताएँ:

हिन्दू अविभाजित परिवार की विशेषताएँ निम्नलिखित हैं –

1. निर्माण – हिन्दू उत्तराधिकार अधिनियम, 1956 के अनुसार, इसके निर्माण हेतु कम से कम दो पारिवारिक सदस्यों तथा पैतृक सम्पत्ति की आवश्यकता होती है। इसकी सदस्यता परिवार में जन्म के कारण मिलती है। अतः इसमें किसी अनुबन्ध की आवश्यकता नहीं होती है।

Similar questions