Hindi, asked by raviranjankumar76839, 5 months ago

हिन्दी कविता में प्रपद्यवाद के प्रवर्तक कौन हैं?​

Answers

Answered by susmitha2512
0
नकेनवाद की स्थापना सन् १९५६ में नलिन विलोचन शर्मा ने की थी। नकेनवाद को प्रपद्यवाद के नाम से भी जाना जाता है। इसे हिंदी साहित्य में प्रयोगवाद की एक शाखा माना जाता है।
Answered by bhatiamona
0

हिन्दी कविता में प्रपद्यवाद के प्रवर्तक कौन हैं?​

हिंदी कविता में प्रपद्यवाद के प्रवर्तक नलिन विलोचन शर्मा रहे हैं।

प्रकृतिवाद जिसे नलिनवाद के नाम से भी जाना जाता है। इस के प्रवर्तक नलिन विलोचन शर्मा थे, जिन्होंने इसकी स्थापना 1956 में की थी।

प्रपद्यवाद यानि नलिनवाद को हिंदी साहित्य में प्रयोगवाद की ही एक शाखा के अंतर्गत माना जाता है। प्रपद्यवाद को नलिनवाद इसलिए कहते हैं क्योंकि यह तीन कवियों के संदर्भ में लिया जाता है, जिनके नाम हैं, नलिन विलोचन शर्मा, केशरीकुमार, नरेश।

इस तरह हिंदी साहित्य में प्रपद्यवाद के प्रवर्तक मुख्य रूप से कवि नलिन विलोचन शर्मा रहे हैं जिन्हें अन्य दो कवियों के साथ केसरी और नरेश नाम के अन्य दो कवियों के साथ सफेद वाद का प्रवर्तक माना जाता है।

#SPJ3

Learn more:

https://brainly.in/question/25670618

भारतेंदु युग की समय सीमा 1869 से 1900 तक मानी गई है।

https://brainly.in/question/42583024

'क्यों' कथा संग्रह किसकी कृति है?

Similar questions