हिन्दी परियोजना
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को पत्र लिखकर
बताइये कि आपके घर के पास एक अनाधिकृत
कारखाना है , जिसके शोर एवं प्रदूषण का
आपको परिवार एवं मोहल्ले पर बहुत खराब
प्रभाव पड़ रहा है । इस कारखाने के स्थानांतरित
करने की प्रार्थना करते हुए इस संबंध में
कार्यवाही की मांग की करिए।
Answers
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय को पत्र
सेवा में,
प्रधान सचिव,
केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय,
भारत सरकार |
महोदय,
मेरा नाम संतोष जैन है , मैं रामनगर सेक्टर - 3 का निवासी हूँ। हमारे सेक्टर की गली नं. - 4 में, जहाँ मेरा मकान है, वहाँ खिलौनों का एक अनाधिकृत कारखाना है। जिससे निरंतर मशीनों की चलने की आवाज आती रहती है। इस कारण हमारे घर में निरंतर ध्वनि एवं वायु प्रदूषण होता रहता है। मशीन दिन रात चलती है, जिसके कारण हम लोग रात भर चैन से सो नहीं पाते। उस कारखाने के मालिक बेहद प्रभावशाली हैं, जिनका संबंध स्थानीय नेताओं से है। इस कारण हमारे द्वारा आपत्ति जताने के बावजूद उन्होंने उस कारखाने को वहां से नहीं हटाया है, जबकि वह एक रिहायशी क्षेत्र है जहां पर ऐसे कारखाने लगाना गैरकानूनी है। इस कारखाने से उत्पन्न शोर एवं प्रदूषण के कारण हमारे परिवार और मोहल्ले के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है, और हम लोगों का जीना दूभर हो गया है। अतः आपसे अनुरोध है कि कारखाने को वहां से हटाने के लिए तुरंत कार्रवाई करें और कारखाने को किसी औद्योगिक जगह पर स्थानांतरित करने की कार्रवाई करने के लिये कारखाना मालिक को निर्देश दें। आपकी अति कृपा होगी।
एक नागरिक..
संतोष जैन,
गली नं. 4, सेक्टर -3,
रामनगर, (शिमला )