Hindi, asked by Anonymous, 1 year ago

हिन्दु समाचार के संपादक को पत्र लिखिए जिसमे विद्युत् कटौती के बारे मे बताया गया है । A question for all the moderators........ It's a challenge

Answers

Answered by Anonymous
10
hey dear ☺☺❤

सेना की बड़ी कामयाबी

कश्मीर में तीन मुठभेड़ों में 13 आतंकियों को मार गिराया जाना पुलिस, सुरक्षा बलों और सेना की एक बड़ी कामयाबी है। इस कामयाबी के लिए सुरक्षा बलों की पीठ थपथपाने के साथ इस बात की अनदेखी नहीं की जानी चाहिए कि उन्हें कुर्बानी भी देनी पड़ी है। यह कामयाबी इसलिए भी उल्लेखनीय है, क्योंकि मारे गए आतंकियों में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के हत्यारे भी शामिल हैं। कम से कम अब तो बंदूक के सहारे तथाकथित जेहाद का मुगालता पालने वालों को यह समझ आ जाना चाहिए कि न तो देश के खिलाफ बंदूक उठाने वाले छोड़े जाएंगे और न ही सैनिकों को निशाना बनाने वाले। बेहतर हो कि सुरक्षा बल और सेना ऐसे आतंकियों को अपने निशाने पर जरूर ले, जो सैनिकों पर हमले की जुर्रत करते रहते हैं।

Sumit##

_________________________


चीन की नीयत में खोट

डोकलाम पर चीन ने विवाद खड़ा कर अपने सैनिकों का जमावड़ा किया था। सामरिक रूप से महत्वपूर्ण अरुणाचल प्रदेश के सीमावर्ती पहाड़ी क्षेत्रों में भारत ने भी सैनिकों की संख्या बढ़ा दी है। यह एकदम सही कदम है, क्योंकि चीन की नीयत में खोट एकदम साफ है। वह भारत को युद्ध की अनेक बार धमकी दे चुका है। लेकिन भारत की तरफ से चीन को कभी भी कड़वी बात नहीं की गई है। भारत की सहनशक्ति को दुनिया जानती है। भारत ने कभी भी किसी देश पर चढ़ाई नहीं की है। भारत सबसे मैत्री चाहता है। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह दुश्मन के दांत खट्टे नहीं कर सकता है। हर बात की एक मर्यादा होती है और उसका पालन हर किसी को करना ही पड़ता है। सीमा से बाहर जाकर कोई भी देश मनमानी नहीं कर सकता है।

Sumit Tiwari###

parvathyg20041: is it right answer
Anonymous: paru is it u??????
Anonymous: hi... this is vishu
Answered by diajain01
47

{\boxed{\underline{\tt{ \orange{Required  \:  \: Answer:-}}}}}

सेवा में

सम्पादक महोदय

हिन्दू समाचार

उदयपुर

_______________________________________________★

विषय:- बिजली आपूर्ति की समस्या के लिए पत्र।

_______________________________________________★

महोदय,

हम सभी फतेह नगर, उदयपुर के निवासी है आपको सूचित करना चाहते है कि हमारे नगर में बिजली घंटो तक नहीं आती है। हम पिछले एक साल से शिकायत कर रहे है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है। सुबह के समय तो नियमित रूप से बिजली आती है। कॉलोनी के सारे बच्चे पढ़ भी नहीं पाते है। वोल्टेज इतना गिर जाता है कि पंखे, बत्ती कुछ भी नहीं चल पता है। और अब तो अगले हफ्ते से बच्चों की परीक्षा भी चालू होने वाली है।

इसलिए, हम सभी आपसे अनुरोध करते है कि बिजली डिपार्टमेंट वाली हमारे नगर की बिजली को सही करे। हमारी समस्या का जल्द से जल्द निवारण करे। हम आपकी मदद के आभारी होंगे।

_______________________________________________★

आपके आभारी

समस्त फतहनगर निवासी

✷MORE TO KNOW:-

Format:-

  • नाम, पता, तिथि आदि साफ़ और सही ढंग से लिखी जानी चाहिए, इनको लिखने में कोई भी चूक न करें और इन्हें बिलकुल सही ढंग से लिखें।

  • प्रेषक यानी की जो पत्र भेज रहा है और जिसे आप पत्र लिख रहे हैं दोनों तरफ की जानकारियां सही से लिखी जाएं और इसको लिखते वक़्त ख़ास ध्यान दें, कोई भी गलती ना करें।

  • पत्र की भाषा सरल और सहज हो ताकि पढ़ने वाला आसानी से समझ जाये, याद रहे इसमें आप सरल हिंदी शब्दों का ही प्रयोग करें, जिससे पढ़ने वाले को कोई समस्या ना आये।

  • पत्र जिस विषय में लिख रहे हों वह वाज़िब होना चाहिए और पत्र के अनुकूल ही विषय का चयन करें।

  • पत्र का उद्देश्य स्पष्ट होना चाहिए, जिससे पढ़ने वाले को यह लगे वाकई ही आप कुछ महत्वपूर्ण बात कहना चाह रहे हैं।

  • पत्र में आवश्यकता अनुसार व्यक्तिगत स्पर्श झलकना चाहिए। आप हमेशा पत्र में संवेसनशील, आदरणीय भाषा का ही प्रयोग करें।
Similar questions