होनहार बिरवान के होत चिकने पात लोकोक्ति का क्या अर्थ है
Answers
Answer:
इस कहावत पर प्रेमचंद जी ने एक साहित्यिक नाटक लिखा है। इस कहावत का अर्थ है कि जो होनहार (प्रतिभाशाली) लोग होते हैं, उनके ढंग और गुण ही निराले होते हैं।
Explanation:
बचपन से कार्यो के प्रति पूर्णता और समर्पण का भाव आपके भविष्य के काबिलियत को दर्शा देता है। बचपन से ही आपके किसी भी कार्य को करने का तरीका, उसके प्रति लगन और पूरी तन्मयता से कार्य करने की आदत आपके व्यक्तित्व के दर्शन करा देती है। जिस प्रकार बड़े वृक्ष के पत्ते पौधे रहने पर ही चिकने होते हैं ताकि उसपर अनावश्यक चीज़े चिपक कर उसका विकास अवरोधित न कर दें... क्योंकि पौधों को पोषण जड़ और पत्तों से ही प्राप्त होता है और एक दिन जाकर वो पौधा विशाल वृक्ष का आकार ले लेता है.. वैसे ही बचपन से ही संयमित और समर्पित आचरण करने वाले बच्चे भी आगे चलकर विशाल व्यक्तित्व के स्वामी बनते हैं।
ऐसे बच्चों के लिए ही कहा गया है कि - "होनहार बिरवान के होत चिकने पात"।
2. होनहार बिरवान के होत चिकने पात’ का पल्लवन —
जो प्रतिभाशाली है, गुणी है, उसके लक्षण तो उसमें आरंभ से दिखने लगते हैं। प्रतिभा तो ईश्वर द्वारा दिया गया उपहार है जो ईश्वर किसी गुण विशेष के संबंध में कुछ ही लोगो को प्रदान करता है। अब जिसे बड़ा बनना है उसके लक्षण बचपने से ही दिखने लगेंगे। बिल्कुल उसी प्रकार जैसे कि जिस वृक्ष को बड़ा बनना होता है तो उसके पौधे वाली अवस्था में ही उसके पत्तों में चिकनाहट आनी आरंभ हो जाती है।
सचिन तेंदुलकर इतने महान क्रिकेट खिलाड़ी बनेंगे ये किसको पता था। उनके बड़े भाई भी शुरु में क्रिकेट खेलते थे। सचिन घर में पड़े क्रिकेट बैट खेल-खेल में जब पकड़ते तो उनके बैट पकड़ने के स्टाइल से ही उनके बडे़ भाई को उनका एक बड़ा क्रिकेटर बनने का अंदाजा हो गया था और उन्होंने सचिन को प्रोत्साहित करना शुरु कर दिया। कहते है न कि होनहार बिरवान के होत चिकने पात।
please mark as brainlinlist.
Answer:
hello mam could u please help me out i need help regarding assignments solve.... u answered one my question regarding healthcare... i was trying to contact u but there is no way.. i have message u here... kindly email me [email protected] i think u gonnà help me out .... i need 10 assignment solve... if u help me that would br great... i will pay ur fees. kindly email me or +917638938239 or whatsapp me .. thankyou mam