Hindi, asked by Shreya2732, 8 months ago

कली का बहुवचन है
Options
कलियें
कलयों
कलियाँ

Answers

Answered by bhatiamona
0

कली का बहुवचन है :

सही जवाब है,

कलियाँ

कली का बहुवचन कलियाँ होगा।

कली : कलियाँ

व्याख्या :

हिंदी भाषा में वचन के दो रूप होते हैं।

एकवचन और बहुवचन।

एकवचन किसी एक व्यक्ति, वस्तु, पदार्थ अथवा स्थान के लिये प्रयुक्त किये जाते है।

जैसे,

कुर्सी, मेज, लड़का, नदी, कार आदि।

बहुवचन एक से अधिक व्यक्ति, वस्तु, पदार्थ अथवा स्थान के लिये प्रयुक्त किये जाते है।

जैसे,

कुर्सियां, मेजें, लड़के, नदियां, कारें आदि।

Similar questions