Hindi, asked by rakeshbro344, 7 months ago

है प्रभु हमें दो जीवनदान में कोनसा अलंकार है​

Answers

Answered by UsmanSant
0

श्लेष अलंकार

  • हे प्रभु हमें दो जीवन दान। इसमें जीवन शब्द का कई अर्थ हो सकता है।
  • श्लेष का साधारण भाषा में अर्थ होता है चिपका हुआ।
  • जब किसी शब्द से एक से ज्यादा अर्थ निकलता है तो उसे श्लेष अलंकार कहते हैं।
  • उदाहरण — मधुवन की छाती को देखो, सूखी कितनी इसकी कलियाँ।
  • इसमें कलियाँ शब्द के कई अर्थ हैं — कलियाँ – फूल खिलने से पहले कली , कलियाँ – यौवन से पहले की अवस्था है ।
  • चरण धरत चिंता करत चितवत चारोंहुँ ओर
  • सुवरन को खोजत फिरे, कवि, व्यभिचारी, चोर।।
  • इसमें सुवरन शब्द के अनेक अर्थ हैं —
  • इसमें सुवरन के तीन अर्थ – सुवरन – अच्छे शब्द; सुवरन – स्वर्ण, और सुवरन – सुन्दर स्त्री है।

#SPJ5

Similar questions