Hindi, asked by santoshkumartr7, 7 months ago

हीरा मोती नामक शब्द कौन सी संज्ञा है?

जातिवाचक

व्यक्तिवाचक

भाववाचक

समूहवाचक​

Answers

Answered by suchetaraj2010
4

it's simple it is samuh vachak sangya

Answered by bhatiamona
0

हीरा मोती नामक शब्द कौन सी संज्ञा है?

इसका सही जबाव है:  व्यक्तिवाचक संज्ञा

Explanation: जो वाक्य और शब्द किसी भी विशेष व्यक्ति, वस्तु या स्थान के नाम का बोध करवाए वह  व्यक्तिवाचक संज्ञा कहलाती हैं।

व्यक्तिवाचक संज्ञा सभी व्यक्ति, वस्तु या स्थान की संपूर्ण जाती में से का नाम बताती हैं।

जैसे:

व्यक्ति- भगत सिंह, रमेश, पवन, सीमा,  आदि।

वस्तु- रामायण

स्थान- बैंगलोर, दिल्ली, मुंबई, आदि।

संज्ञा   :किसी वस्तु, व्यक्ति, स्थान, स्थिति, गुण या भाव के नाम का बोध कराने वाले शब्दों और क्रिया को संज्ञा कहते हैं। अन्य शब्दों में हम कह सकते हैं कि संज्ञा ‘नाम’ है।  

जैसे दिल्ली, किसान, सचिन,पशु, दूध, तेल, पानी, चावल आदि।

संज्ञा के पांच भेद होते हैं:

  • व्यक्तिवाचक संज्ञा  
  • भाववाचक संज्ञा
  • जातिवाचक संज्ञा
  • द्रव्यवाचक संज्ञा:
  • समूहवाचक या समुदायवाचक संज्ञा

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬ ▬▬ ▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/369175

संज्ञा की परिभाषा लिखते हुए भेद एवं उदाहरण लिखिए

Similar questions